/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/screenshot-80-2025-07-07-18-05-39.png)
ज्वालानगर की श्याम कालोनी में जलभराव से लोग हुए परेशान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारी बारिश से जिले भर में आफत बनकर टूट गई। सड़कों के साथ ही लोगों के घरों में पानी घुस गया भारी नुकसान लोगों को हुआ है। शहर में अधिकांश मोहल्लों में जलभराव से लोग परेशान हो उठे। बेडरूम तक पानी घुसने से लोगों में खलबली मच गई। जैसे-तैसे लोगों ने सामान हटाया। नगर पालिका की ओर से पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। जिससे लोगों में रोष पनप रहा है।
मानसून की पहली बारिश इस बार इतनी तेज हुई। रविवार को रात में करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई और सोमवार को सुबह करीब 11 बजे तक जारी रही। बारिश ने जहां सड़कों को जलमग्न कर दिया वहीं घरों में पानी घुस गया। वार्ड नंबर 40, वार्ड 36 के साथ ही ज्वालानगर क्षेत्र की कृष्णा विहार, साई विहार, श्याम मंदिर के निकट श्याम कालोनी में भी लोगों के घरों में पानी भरने से आक्रोश फैल गया। अधिकांश लोगों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने नाला सफाई में लापरवाही बरती जिससे यह दशा हुई। श्याम कालोनी निवासी व्यापारी नेता मुनीष गुप्ता ने बताया कि पालिथिन से नालियां पटी पड़ी हैं, इस बार बरसात से पहले नालों की सफाई ही नहीं हुई, इसी वजह से जलभराव से परेशानी हुई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/screenshot-88-2025-07-07-18-30-50.png)
एक ही ठेकेदार से नाला सफाई का नतीजा शहर में जलभराव
मुराद कलीम खान ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है जिसमें नगर पालिका पर तमाम आरोप लगाए है। कहा है कि शहर के नालों की सफाई जब तक जहूर ठेकेदार के पास रहेगी तब तक शहर का यही बुरा हाल रहेगा। एक आदमी पर चार चार वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी है।भरपूर पैसा देता है विभाग फिर भी जिन नालों की सफाई हो गई थी उनकी कीचड़ ही नहीं उठाई गई। नतीजा यह हुआ कीचड़ नाले में फिर से चली गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/screenshot-89-2025-07-07-18-32-44.png)
प्राथमिक विद्यालयों में भी जलभराव से बच्चे परेशन
प्राथमिक विद्यालयों में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी हुई। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोमिनपुर ब्लाक चमरौआ, प्राथमिक विद्यालय चिकना में भी जल भराव होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। शिक्षकों ने बताया कि सुबह बारिश के बीच स्कूल जाना पड़ा। बारिश होने की वजह से बच्चों को भी परेशानी हुई। स्कूल परिसर के साथ ही कक्षों के अंदर भी जलभराव हो गया जिससे बच्चों को मेज कुर्सियों पर बैठकर समय काटना पड़ा।
टांडा में जलभराव से लोग परेशान, जेसीबी से नाले कराए साफ
टांडा में नगर पालिका की लापरवाही से जलभराव हो गया। सड़कों पर दो से तीन फिट तक पानी था। तमाम घरों में भी पानी घुसने से दिक्कत हुई। टांडा के कुछ मोहल्लों में इतना पानी भर गया कि लोगों की रसोई तक में घुस गया। पूरे दिन खाना भी नहीं बना। इससे लोगों को परेशानी हुई। वार्ड नंबर 9 व 7 में नाले के चोक होने से लोगों को दिक्कत हुई। पानी उफान मारकर सड़कों और फिर घरों में घुस गया। सभाषद ने शिकायत की तो नगर पालिका ने जेसीबी से नाले को साफ कराया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/whatsap5-am-2025-07-07-18-35-42.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले
रामपुर न्यूजः जिला अस्पताल में अब संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर आईकार्ड पहनकर आएंगे