Advertisment

Rampur News: भारी बारिश से रामपुर जिले में आफत, शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

रामपुर जिले में बारिश ने लोगों को भारी परेशानी हुई। शहर के कई मोहल्लों में जलभराव होने से घरों में पानी भर गया। रात 10 बजे शुरू हुई बारिश दोपहर तक हुई जिसने आफत कर दी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

ज्वालानगर की श्याम कालोनी में जलभराव से लोग हुए परेशान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारी बारिश से जिले भर में आफत बनकर टूट गई। सड़कों के साथ ही लोगों के घरों में पानी घुस गया भारी नुकसान लोगों को हुआ है। शहर में अधिकांश मोहल्लों में जलभराव से लोग परेशान हो उठे। बेडरूम तक पानी घुसने से लोगों में खलबली मच गई। जैसे-तैसे लोगों ने सामान हटाया। नगर पालिका की ओर से पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। जिससे लोगों में रोष पनप रहा है। 

Advertisment

मानसून की पहली बारिश इस बार इतनी तेज हुई। रविवार को रात में करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई और सोमवार को सुबह करीब 11 बजे तक जारी रही। बारिश ने जहां सड़कों को जलमग्न कर दिया वहीं घरों में पानी घुस गया। वार्ड नंबर 40, वार्ड 36 के साथ ही ज्वालानगर क्षेत्र की कृष्णा विहार, साई विहार, श्याम मंदिर के निकट श्याम कालोनी में भी लोगों के घरों में पानी भरने से आक्रोश फैल गया। अधिकांश लोगों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने नाला सफाई में लापरवाही बरती जिससे यह दशा हुई। श्याम कालोनी निवासी व्यापारी नेता मुनीष गुप्ता ने बताया कि पालिथिन से नालियां पटी पड़ी हैं, इस बार बरसात से पहले नालों की सफाई ही नहीं हुई, इसी वजह से जलभराव से परेशानी हुई है।

रामपुर
प्राथमिक विद्यालय चिकना में भरा पानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

एक ही ठेकेदार से नाला सफाई का नतीजा शहर में जलभराव

Advertisment

मुराद कलीम खान ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है जिसमें नगर पालिका पर तमाम आरोप लगाए है। कहा है कि शहर के नालों की सफाई जब तक जहूर ठेकेदार के पास रहेगी तब तक शहर का यही बुरा हाल रहेगा। एक आदमी पर चार चार वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी है।भरपूर पैसा देता है विभाग फिर भी जिन नालों की सफाई हो गई थी उनकी कीचड़ ही नहीं उठाई गई। नतीजा यह हुआ कीचड़ नाले में फिर से चली गई।

रामपुर
प्राथमिक विद्यालय मोमिनपुर में कमरों में घुसा बारिश का पानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

प्राथमिक विद्यालयों में भी जलभराव से बच्चे परेशन

Advertisment

प्राथमिक विद्यालयों में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी हुई। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोमिनपुर ब्लाक चमरौआ, प्राथमिक विद्यालय चिकना में भी जल भराव होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। शिक्षकों ने बताया कि सुबह बारिश के बीच स्कूल जाना पड़ा। बारिश होने की वजह से बच्चों को भी परेशानी हुई। स्कूल परिसर के साथ ही कक्षों के अंदर भी जलभराव हो गया जिससे बच्चों को मेज कुर्सियों पर बैठकर समय काटना पड़ा। 

टांडा में जलभराव से लोग परेशान, जेसीबी से नाले कराए साफ

Advertisment

टांडा में नगर पालिका की लापरवाही से जलभराव हो गया। सड़कों पर दो से तीन फिट तक पानी था। तमाम घरों में भी पानी घुसने से दिक्कत हुई। टांडा के कुछ मोहल्लों में इतना पानी भर गया कि लोगों की रसोई तक में घुस गया। पूरे दिन खाना भी नहीं बना। इससे लोगों को परेशानी हुई। वार्ड नंबर 9 व 7 में नाले के चोक होने से लोगों को दिक्कत हुई। पानी उफान मारकर सड़कों और फिर घरों में घुस गया। सभाषद ने शिकायत की तो नगर पालिका ने जेसीबी से नाले को साफ कराया। 

रामपुर
टांडा में सड़कों पर भरा बारिश का पानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Rampur News: रामपुर में भारी बारिश से दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पूरे शहर में पानी का जमाव होने से हाहाकार

Rampur News: चेयरमैन सत्ता के आगे नतमस्तक, आप नेता फैसल लाला ने अवाम से माफी मांगी, बोले- इन्हें सपोर्ट करना हमारी गलती रही

रामपुर न्यूजः जिला अस्पताल में अब संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर आईकार्ड पहनकर आएंगे

Advertisment
Advertisment