/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/56-2025-08-03-20-18-21.jpeg)
मिलक के नसीराबाद में उचित दर दुकान का निरीक्षण करते डीएसओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान के नेतृत्व में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पशुपति देव, पूर्ति निरीक्षक मिलक आलोक कुमार सिंह और पूर्ति लिपिक विजय कुमार शुक्ला द्वारा मिलक के नसीराबाद मोहल्ले में उचित दर दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
उचित दर विक्रेता जगदीश सरन की दुकान पर भौतिक सत्यापन किया गया। इस प्रकार उचित दर विक्रेता की दुकान में उपलब्ध खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने पर दुकान में खाद्यान्न का अपेक्षित स्टॉक से 98.61 क्विंटल सरकारी राशन कम पाया गया। जांच में उपस्थित विक्रेता से बार-बार पूछे जाने पर सही जबाव नहीं दिया गया। विक्रेता की ई-पॉस मशीन के अनुसार तथा गत माह के अवशेष के रूप में अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहने वाले स्टॉक और वास्तव में भौतिक रूप से मौके पर उपलब्ध स्टॉक में कुल 98.61 क्विंटल सरकारी राशन कम पाया। राशन कम पाए जाने पर राशन विक्रेता जगदीश सरन मौहल्ला नसीराबाद नगर क्षेत्र मिलक के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सांप के काटने पर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं, झाड़-फूक न करायें, बोले सीएमओ
Rampur News: फोटो चुंगी पर कांवड़ियों पर वीर खालसा सेवा समिति ने की पुष्प वर्षा
Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से की गई कांवड़ियों की सेवा, भोग लगाकर बांटा प्रसाद