Advertisment

Rampur News: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स का समारोह

लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन द होटल ओपल में किया गया। जिसमें नए सदस्यों के स्वागत के साथ साथ क्लब में उपस्थित डॉक्टर्स व सीए का सम्मान किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कार्यक्रम में सीए व डाक्टर्स को म्मानित करते अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन द होटल ओपल में किया गया। जिसमें नए सदस्यों के स्वागत के साथ साथ क्लब में उपस्थित डॉक्टर्स व सीए का सम्मान किया गया।

Advertisment

सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष लायन सोमेश अग्रवाल ने आधिकारिक रूप से सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। उसके पश्चात गणेश वंदना, गायत्री मंत्र, ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ व्यवस्थित रूप में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उसके बाद क्लब में जुड़े नए सदस्यों को आधिकारिक रूप से सदस्यता ग्रहण करवाई गई। उनका पटका पहना कर स्वागत किया गया । उसके पश्चात अध्यक्ष लायन सोमेश अग्रवाल व सचिव लायन राजेश गोयल ने मंच से उद्बोधन के साथ सभी का स्वागत किया । 

इसके पश्चात क्लब के द्वारा डॉ. अजय सिंघल, डॉ. मुक्ता सिंघल, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ. विदुषी गुप्ता, सीए सौरभ अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल का चिकित्सक एवं सीए दिवस के उपलक्ष्य में पटका व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात क्लब के कोषाध्यक्ष लायन सरदार हरजिंदर सिंह के द्वारा लायन वर्ष 2024-25 में समाज हित में की गई सभी गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और सर्वसम्मति से प्रतिवर्ष 11 कन्याओं का विवाह समाजहित में स्थाई प्रकल्प के रूप में करना सुनिश्चित किया। लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स के द्वारा तक 23 कन्याओं का विवाह गत 1 वर्ष में कराया जा चुका है । बच्चों ने गेम्स और डांस के साथ खूब मनोरंजन किया । अंत में जोन चेयरपर्सन लायन दीपक गोयल के द्वारा सभी का व्यक्त किया गया। मंच का संचालन लायन अंकित रस्तोगीने किया।

यह भी पढ़ें-

Advertisment

Rampur News : कासिम तेरे मरने की अदा याद रहेगी, सात मोहर्रम को हजरत कासिम की याद में निकाला गया मेहंदी जुलूस

Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम

Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी

Advertisment

Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष

Advertisment
Advertisment