/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/whatsapp-image-2-2025-06-29-23-07-35.jpeg)
जफर बेग सभाषद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 36 के सभासद मोहम्मद ज़फर बेग ने कहा है कि पहली ही बारिश ने नगर पालिका परिषद की तैयारियों की पोल खोल कर रख दीं। शहर की गलियों और मोहल्लों में पानी भर गया, लोगों के घरों में नालों का गंदा पानी घुस गया। जिससे लाखों का नुकसान हुआ और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि समय रहते कई बार नगर पालिका अध्यक्ष को नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा था। अखबारों में और व्यक्तिगत रूप से भी उन्हें आगाह किया गया था कि बारिश में शहर जलमग्न हो सकता है। लेकिन अध्यक्ष और उनके पति भाजपा की कठपुतली बने हुए हैं वह केवल दिखावे के लिए चुनिंदा जगहों की सफाई करवाई और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने तक ही सीमित रह गए। जहां सफाई की सबसे अधिक ज़रूरत थी। वहाँ जानबूझकर अनदेखी की गई। इसका परिणाम यह हुआ कि आम लोगों के घरों में पानी भर गया। आज जनता सवाल पूछ रही है कि क्या वास्तव में इसी दिन के लिए रामपुर की आवाम ने आपको शादी के तोहफ़े में नगर पालिका परिषद की कुर्सी सौंपी थी।
हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स के नाम पर जिस तरह लगातार वसूली कर रहे हैं, उससे जनता में गहरी नाराज़गी है। रामपुर में इससे पहले कभी इतनी आक्रामक और बार-बार की जाने वाली टैक्स वसूली नहीं देखी गई थी। जिस तेज़ी से टैक्स वसूला जा रहा है। काश वही तत्परता सफाई और विकास कार्यों में भी दिखाई देती। शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं, हर दिन हादसे हो रहे हैं, गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: यावर खां बने युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष, युवाओं को जोड़ेंगे
Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक