/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/234-2025-08-20-19-27-06.jpeg)
शक्ति दरबार में श्री कृष्ण के छट महोत्सव में नाचते भक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भगवान श्री कृष्ण का छट पर्व बुधवार को मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कड़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही भक्तों ने भजन गाकर नृत्य किया।
शक्ति दरबार अग्रवाल धर्मशाला राधा कृष्ण मंदिर में छठी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भरी संख्या में शामिल रहे भक्त भजन कीर्तन करते हुए भजनों पर झूमे श्रद्धालु माखन मिश्री पुष्पों की वर्षा करते हुए आरती पूजा करते हुए सैकड़ों लोग शामिल रहे। आरती बाद कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया सहयोगी रहे सैकड़ों लोग वाशू अग्रवाल विनय कुमार प्रतीक जिंदल शोवित, पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पंडित ललित मोहन शर्मा नीरज राम भरोसे लाल यादव मुकेश रावत तिलक राज संटी मिथलेश राधा सुधा राजू नन्ने मंजू शर्मा केशव माधव राजेन्द्र आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: किसान दिवस में डिप्टी आरएमओ समेत कई अफसर नहीं पहुंचे, किसानों का हंगामा
Rampur News: डॉक्टर एचके मित्रा का जनपद मुरादाबाद तबादला, कई दिग्गज हटे