/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/90-2025-08-20-18-48-10.jpeg)
धमोरा किसान विज्ञान केंद्र में किसान दिवस पर मौजूद अधिकारी। हंगामा करते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। किसान दिवस में डिप्टी आरएमओ समेत कई अधिकारी नहीं पहुंचे। इसे लेकर किसानों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। किसान दिवस के बहिष्कार की भी चेतावनी दी। धान की सरकारी खरीद में इस बार भी धांधली की आशंका जताई। बाद में भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने किसानों को शांत कराया।
किसान दिवस अब तक विकास भवन के सभागार में हुआ करता था। लेकिन इस बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में मनाया गया। इसलिए अधिकतर किसान विकास भवन पहुंचे। बाद में उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र जाना पड़ा। किसानों ने जब समस्याएं उठानी शुरू की तो डिप्टी आरएमओ समेत कई अधिकारी मौजूद नहीं थे। स्थान बदलने से भी किसान नाराज थे। लिहाजा नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया । उनका कहना था कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता नहीं ले रहे हैं। हंगामा बढ़ता देख हसीब अहमद ने किसानों को शांत कर अपनी समस्याएं रखने की बात कही। शांत होकर किसानों ने बिजली, सिंचाई और खाद की कमी समेत कई समस्याओं अवगत कराया। किरा के प्रगतिशील किसान सुरेंद गंगवार, भाकियू (अराजनैतिक ) भानुप्रताप गंगवार समेत कई किसानों का कहना था कि कई वर्षों से एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है । किसानों का गेहूं तो जबरन तुलवा लिया जाता है । जबकि खरीद बिचौलियों से कराई जाती है । किसानों ने आशंका जताई कि इस बार भी धन खरीद में फर्जी होगा। अधिकारियों को अभी से फर्जीवाड़ा रोकने की जरूरत है । हसीब अहमद किसानों को मशविरा दिया कि वह अपने नाम पर किसी भी बिचौलिए का धान न तुलवाएं। किसानों ने चेतावनी दी कि अगले किसान दिवस कि पहले से सूचना नहीं दी तो वहिष्कार करेंगे । इसके बाद अधिकारियों ने किसान दिवस समापन की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डॉक्टर एचके मित्रा का जनपद मुरादाबाद तबादला, कई दिग्गज हटे