Advertisment

Rampur News: धूमधाम से निकली भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा, हर्ष उल्लास से झूमे लोग, डीएम-एसपी ने किया शुभारंभ

रामपुर शहर में भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। हर्ष उल्लास से लोग झूमे। शोभायात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया। शोभायात्रा देर रात संपन्न हुई।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-09 at 7.51.36 PM

वाल्मीकि शोभायात्रा का शुभारंभ करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) की ओर से रामपुर जिले की मुख्य वाल्मीकि शोभायात्रा गुरुवार को यहां वाल्मीकि धाम कोसी रोड, रामपुर से प्रारंभ हुई जिसका फीता जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने संयुक्त रूप से काटकर शोभा यात्रा को प्रारंभ किया।

WhatsApp Image 2025-10-09 at 7.51.37 PM
शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी की झांकी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 शोभायात्रा में सबसे आगे वाल्मीकि शोभायात्रा का बैनर उसके पीछे आसमानी ध्वज लिए घोड़े पर चल रहे युवक, जनता आजाद बैन्ड, अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा पकड़े लव कुश, स्कूटी पर सवार महिला शक्ति, रथ पर संत गाडगे जी, डीजे पर अघोरी डांस, समाज-सेवक दिनेश बाबू रथ पर, हनुमान जी को बांधे लव-कुश, हीरा बैन्ड, महा समाज सुधारक अर्जुन अनार्य रथ पर, पार्वती शुम्भ निशुंभ, सोनी बैन्ड, बामसेफ के संस्थापक दीना भाना वाल्मीकि रथ पर, लव कुश को शिक्षा देते भगवान वाल्मीकि, डीजे पर डांस करते कृष्ण और गोपियों, भगवान वाल्मीकि ई-रिक्शा पर, खुर्शीद बैन्ड, शंकर की अग्नि शांत करते वाल्मीकि, भगवान वाल्मीकि का भजन करते गायक, डॉ अम्बेडकर रथ पर, मस्ताना बैंड, नगर पालिका का टैंकर, फूलों की वर्षा, भगवान वाल्मीकि का रथ शोभायात्रा आदि की आकर्षक झांकियां थीं। भगवान वाल्मीकि का रथ और उसे पर राखी 5 फुट की मूर्ति शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि धाम से प्रारंभ होकर, स्वार रोड, तोप खाना रोड, किला पश्चिमी गेट सर्राफा बाजार, जामा मस्जिद, गली बैज नाथ मिस्टन गंज, सराये गेट होती हुई  वापस वाल्मीकि धाम पर संपन्न हुई समापन समारोह में आए हुए मेहमानों को संबोधित करते हुए भावाधस(भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य जी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के विचारों को हम अपनाए और समाज में भाईचारा, एकता कायम करें भगवान वाल्मीकि द्वारा लिखी आद्दय् काव्य रामायण लिखने का भी वही उद्देश्य था।

WhatsApp Image 2025-10-09 at 8.42.48 PM
शोभायात्रा में सीता माता व लव-कुश के साथ महर्षि वाल्मीकि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

WhatsApp Image 2025-10-09 at 8.42.47 PM
मां दुर्गा की झांकी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत 

शोभायात्रा में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दशरथ सिंह, पालिक अध्यक्ष सना मामून, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन लाल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री कैलाश एकलव्य, शंकर बबलू, राजू अंबेडकर, डी•के भारती, अतुल भारती, कुणाल वाल्मीकि, निखिल राज, ओम वाल्मीकि, डॉ शर्मिष्ठा सिंह, आशुतोष गौतम, राहुल सिंह, हनी कटारिया, शरद राज, अभिषेक बाबू, कमल अंबेडकर, प्रमोद आदिवासी, दिलीप वाल्मीकि, माइकल वाल्मीकि, रामपाल सिंह, साहिल सिंह, अमित कठेरिया, बिट्टू भगत, चंचल वाल्मीकि, विनय चौधरी, सुमित चौहान, अनुज बाबा, शिवम राज, वर्षित चौहान आदि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने की विभागीय समीक्षा, श्री राम चौक स्थित पीएम स्वनिधि योजना के दुकानों का किया निरीक्षण

Rampur News: प्रतिबंधित कफ सिरप कोल्ड ड्रिंफ जांच को लेकर चला अभियान, मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

Advertisment

Rampur News: चमरौआ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया संचारी रोग से संबंधित प्रशिक्षण

Rampur News: सत्तर करोड़ रूपये के एस्टीमेट की जांच को पहुंचे मुरादाबाद एसई

Advertisment
Advertisment