/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/177-2025-10-09-21-33-55.jpeg)
समीक्षा बैठक करते नगर विकास व उर्जा मंत्री एके शर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार, रामपुर में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, विद्युत व्यवस्था की स्थिति, नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा तथा नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
- विद्युत विभाग के अधिकारियों को लंबित कार्यों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
- विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए सांकेतिक चेक
मंत्री श्री शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं से संबंधित सभी लंबित कार्यों और शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति और समयबद्ध सेवा देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतें समय पर सुनी और सुलझाई जाएं, यही सुशासन का मूल है। कोई उपभोक्ता असुविधा में न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।श्री शर्मा ने यह भी कहा कि लाइन रखरखाव, ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापन और बिलिंग से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि नागरिकों का भरोसा बढ़े।
बैठक के बाद मंत्री शर्मा ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र नागरिकों को सांकेतिक चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र पर कार्य कर रही है। मंत्री ने श्री राम चौक स्थित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत बनाए गए वेंडर दुकानों का निरीक्षण किया और लाभार्थी वेंडरों से संवाद किया।उन्होंने वेंडरों से उनके अनुभव, लाभ और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक वेंडर को समय पर योजनाओं का लाभ मिले।छोटे व्यापारी और वेंडर शहर की आर्थिक रीढ़ हैं। पीएम स्वनिधि योजना ने इन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा दी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: प्रतिबंधित कफ सिरप कोल्ड ड्रिंफ जांच को लेकर चला अभियान, मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी
Rampur News: चमरौआ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया संचारी रोग से संबंधित प्रशिक्षण
Rampur News: सत्तर करोड़ रूपये के एस्टीमेट की जांच को पहुंचे मुरादाबाद एसई