Advertisment

Rampur News: चमरौआ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया संचारी रोग से संबंधित प्रशिक्षण

डॉक्टर ख़ावर ख़ान ने आज ब्लॉक चमरौआ की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग से बचाव एवं उपचार के तरीकों के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया।

author-image
Solanki YBN
IMG-20251009-WA0003

संचारी रोग प्रशिक्षण में बोलते हुए डॉक्टर ख़ावर ख़ान Photograph: (वाई बी एन संवाददाता)

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। ब्लॉक चमरौआ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संचारी रोगों के बारे में बताया गया तथा टीकाकरण के के को भी समझाया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सफाई क बारे में समुदाय को जागरूक करने हेतु उन्मुखीकरण भी किया गया। 

 एक अक्टूबर से चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे दस्तक अभियान के तृतीय चरण से संबंधित संवेदीकरण किया गया । जिसके अन्तर्गत मुख्य वक्ता डॉक्टर ख़ावर ख़ान ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही वेक्टर जनित, जल जनित रोगों, उनके लक्षणों, बचाव के उपायों और उपचार पर तथा हीट वेव के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की । इसके उपरांत मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस, फाइलेरिया, डायरिया, हैजा, टाइफाइड, हैपेटाइटिस, पीलिया, पोलियो आदि रोगों उनके लक्षणों बचाव और उपचार पर वृहद चर्चा की। बताया गया कि अपने आस पास के बच्चों को फुल आस्तीन शर्ट और फुल लेंथ पेंट का प्रयोग, गर्म व ताज़ा भोजन, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता विशेष जागरूकता प्रसारित करें। ख़ावर ख़ान ने यह भी बताया कि जापानी इंसेफलाइटिस, वेक्टर जनित रोग, जल जनित रोग तथा हीट वेव संबंधी रोगों व लक्षणों एवं बचाव संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन अवश्य किया जाए। समन्वित बाल विकास विभाग की सी डी पी ओ कांति गंगवार, सुपरवाइजर ज़ीनत एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सत्तर करोड़ रूपये के एस्टीमेट की जांच को पहुंचे मुरादाबाद एसई

Rampur News: अखिलेश बोले-आजम खां सपा के दरख्त, भाजपा ने इन पर मुकदमे दर्ज कराके विश्व रिकार्ड बनाया, सरकार बनते ही हम मुकदमे खत्म करेंगे

Advertisment

Rampur News: आजम खां से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, गिले-शिकवे किए दूर, भाजपा हटाओ को बड़ी रणनीति पर की चर्चा

Rampur News: भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजा देने की मांग

Advertisment
Advertisment