Advertisment

Rampur News: जनपद में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को 49 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए, चेतावनी जारी

उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिगत एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में 49 लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजते मिले जिन्हें उतरवाया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003005355

लाउडस्पीकरों की जांच करती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिगत एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में 49 लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजते मिले जिन्हें उतरवाया गया।

थाना प्रभारियों के साथ पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे मानक-विरुद्ध लाउडस्पीकरों का सर्वेक्षण कर उन्हें उतरवाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा संबंधित संस्थानों के प्रबंधकों, धर्मगुरुओं एवं आमजन को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा यह भी अवगत कराया गया कि निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक ध्वनि उत्पन्न करना या अनुमति के बिना लाउडस्पीकर का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है।

कार्यवाही के दौरान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अनेक स्थानों से मानक-विरुद्ध लाउडस्पीकरों को हटवाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई कि वे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में ध्वनि सीमा का पालन करें तथा शान्ति एवं सौहार्द के वातावरण को बनाए रखने में सहयोग करें । रामपुर पुलिस द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी सतत रूप से संचालित किया जाएगा ताकि जनपद को ध्वनि प्रदूषण-मुक्त बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: CMO ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटवई एवं पंजाबनगर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

Advertisment

Rampur News: अंतर विद्यालयी रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल को मिली ट्राफी

Rampur News: दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देखी विख्यात रजा लाइब्रेरी, इतिहास और संग्रह को जाना

Rampur News: जिलाधिकारी ने SIR में लापरवाही पर BDO चमरौआ, सैदनगर और BEO नगर क्षेत्र का वेतन रोकने के साथ दी प्रतिकूल प्रविष्टि।

Advertisment

Advertisment
Advertisment