/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/12-2025-08-20-18-15-15.jpeg)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते कांग्रेसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कांग्रेस नेताओं ने धमोरा स्थित कांग्रेस के केम्प कार्यालय पर आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यापर कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा देश को विकास और प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने में आपका योगदान अविस्मरणीय है। राजीव गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने IT और कंप्यूटिंग को भारत में बढ़ावा दिया है। राजीव गांधी को भारत में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति का अगुवा माना जाता है। उन्होंने कंप्यूटर और माइक्रो-प्रोसेसर आधारित तकनीक को नीतिगत स्तर पर स्वीकृति दी। आयात-उन्मुख बाधाओं को कम किया और घरेलू निर्माण को प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा और डेटा प्रोसेसिंग पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि बाद में भारत आईटी सेवाओं का वैश्विक केंद्र बन पाया। आज बैंकिंग, बीमा, डाकघर और सरकारी दफ्तरों में डिजिटल सेवाओं का उपयोग उनकी नींव का ही नतीजा है आपके इस योगदान के लिये भारतवासी सदैव आपके ऋणी रहेगा।
इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खान, मिलक नगर अध्यक्ष कौशल सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष जिवेन्द्र गंगवार,पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष अकरम सुलतान,ज़िला महासचिव वेदराम यादव,पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष महेन्द्र यदुवंशी,पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश अवस्थी, रामपाल कश्यप, कोमल सिंह, चुन्नीलाल, सुखन लाल, रईस अहमद, इरफ़ान अली,कहार सिंह सहित, वंश अवस्थी, हसीब खान, रियाज़ अहमद सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डॉक्टर एचके मित्रा का जनपद मुरादाबाद तबादला, कई दिग्गज हटे
Rampur News: टांडा में रामडोल शोभायात्रा में सुंदर झांकियों ने लोगों का मन मोहा
Rampur News: फतेहपुर मकबरे में की गई तोड़फोड़ के खिलाफ एआईएमआईएम ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
Rampur News: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत मचा कोहराम