Advertisment

रामपुर न्यूजः सीआरपीएफ में योग शिविर के माध्यम से दिया निरोगी रहने का संदेश, कई संस्थानों में मनाया गया योग दिवस

रामपुर जिले में कई संस्थानों में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर लगाए गए और साधकों को बताया गया कि निरोगी रहने के लिए योग जरूरी है। नियमित योग करने से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सीआरपीएफ 239 बटालियन में योग शिविर में मौजूद अधिकारी व योग साधक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। सीआरपीएफ परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर लगाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जवानों के साथ योग किया। 239 बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने मुख्यालय परिसर में एकाग्रता और ध्यान के साथ शिविर में भाग लिया। बताया कि योग का अर्थ ही समानता और संतुलन है। इसके साधक बनने से निरोगी रहा जा सकता है। योग जीवन के लिए बहुत जरूरी है। 

शक्ति दरबार में पंडित विश्वनाथ मिश्रा ने कराया योगा

रामपुर
शक्ति दरबार में योग साधना कराते पंडित विश्वनाथ मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर। मिष्ठन गंज स्थित शक्ति दरबार में पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने विश्व योग दिवस पर योगा कराया। पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने अनेकों साधकों को साथ लेकर योग साधना,योगासन, प्राणायाम कराया। इस अवसर पर  पंडित विश्वनाथ शर्मा, पंडित ललित, मोहन शर्मा, राम भरोसे, लाल यादव, घासीराम,  राजेन्द्र सिंह,  ठाकुर राजेन्द्र सिंह, अनुरुद्ध, राघव केशव, किशन लाल, सुखद, तिलक राज संटी, मुकुल रावत, हरी गुप्ता गुड्डू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

योग भारत की संस्कृृति परम्परा और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक- बोले शहर विधायक आकाश सक्सेना

Advertisment

Rampur News: रामपुर से सीधे मिलेगी मुजफ्फरनगर और सहारनपुर को रोडवेज बस, विधायक आकाश सक्सेना ने झंडी दिखाई

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: रामपुर रजा पुस्तकालय के योगोत्सव और योग दर्शन में शामिल हुए बच्चे, स्वर साधना में दिखाई प्रतिभा

Rampur News: रामपुर से सीधे मिलेगी मुजफ्फरनगर और सहारनपुर को रोडवेज बस, विधायक आकाश सक्सेना ने झंडी दिखाई

Advertisment
Advertisment