/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/whatsapp-image-2025-06-21-at-2025-06-21-20-22-16.jpeg)
सीआरपीएफ 239 बटालियन में योग शिविर में मौजूद अधिकारी व योग साधक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। सीआरपीएफ परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर लगाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जवानों के साथ योग किया। 239 बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने मुख्यालय परिसर में एकाग्रता और ध्यान के साथ शिविर में भाग लिया। बताया कि योग का अर्थ ही समानता और संतुलन है। इसके साधक बनने से निरोगी रहा जा सकता है। योग जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
शक्ति दरबार में पंडित विश्वनाथ मिश्रा ने कराया योगा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/whatsapp-image-20-2025-06-21-20-42-02.jpeg)
रामपुर। मिष्ठन गंज स्थित शक्ति दरबार में पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने विश्व योग दिवस पर योगा कराया। पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने अनेकों साधकों को साथ लेकर योग साधना,योगासन, प्राणायाम कराया। इस अवसर पर पंडित विश्वनाथ शर्मा, पंडित ललित, मोहन शर्मा, राम भरोसे, लाल यादव, घासीराम, राजेन्द्र सिंह, ठाकुर राजेन्द्र सिंह, अनुरुद्ध, राघव केशव, किशन लाल, सुखद, तिलक राज संटी, मुकुल रावत, हरी गुप्ता गुड्डू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
योग भारत की संस्कृृति परम्परा और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक- बोले शहर विधायक आकाश सक्सेना