/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/whatsapp-image-2025-07-01-19-36-57.jpeg)
रामपुर में हरीझंडी दिखाकर दस्तक अभियान की शुरूआत करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान का शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि 1 से 31 दस्तक अभियान संचलित हैं।
उन्होंने कहा कि अपने गांव और मोहल्ले को स्वच्छ रखेंगे। समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करेंगे। घर के आसपास साफ सफाई रखेंगे। आस पास के क्षेत्र में यदि कोई बुखार से पीड़ित होगा तो परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर जायेंगे। अभियान के अंतर्गत गांव मोहल्ला में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली गयी। इस मौके पर कार्यवाहक सीएमओ डॉ सत्यमूर्ति तोमर, डॉ संतोष कुमार, डॉ आरके वर्मा, डी. के के चहल, जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान, राजेश राय, राजकुमार डेम् आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डाक्टर्स डे पर न्यूरोलाजिस्ट डा. दिवाकर सिंह को किया भाजपाइयों ने सम्मानित
Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस
Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
Rampur weather News: बादल छाए रहेंगे पूरे दिन, उमस भरी गर्मी सताएगी, रात में होगी झमाझम बारिश