Advertisment

Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

रामपुर उत्तर प्रदेश। एसडीएम मिलक कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शिवकुमार रिश्वत लेने का आरोपी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद रामपुर की तहसील मिलक में एसडीएम कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी को एंटी करप्शन की टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम की इस कार्रवाई करके तहसील परिसर के कर्मियों मे खलबली मच गई। टीम अपने साथ संविदा कर्मी को थाना शहज़ादनगर ले आई। 
तहसील मिलक के गांव जमालपुर के निवासी रवि कुमार पुत्र मनोहर सिंह ने एंटी करप्शन की टीम को सूचना दी की एसडीएम कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी शिवकुमार अनुसेवक संविदा कर्मी संबद्ध एसडीएम कार्यालय पुत्र भूप राम निवासी मोहम्मद नगर  जोकि मिट्टी उठाने और मिट्टी की अनुमति एसडीएम मिलक से करने के नाम पर ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा था। इस मामले की सूचना शिकायतकर्ता रवि कुमार ने एंटी करप्शन टीम को दी। शिकायतकर्ता ने टीम के संग घेराबंदी करते हुए मोंगा ढाबा के पास पहुंचे। जहां  पर टीम ने संविदा कर्मी शिव कुमार को रिश्वत लेते हुए 10000 की धर दबोच लिया।

पहले भी एसडीएम कार्यालय का बाबू रिश्वत में पकड़ा जा चुका

एसडीएम मिलक कार्यालय का एक बाबू पेशकार एक वर्ष पहले भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। एक मार्च 2024 को पेशकार जुनैद को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इसी तरह सीएमओ कार्यालय में तैनात नवीन संविदा कर्मी को भी मेडिकल फिटनेस बनाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया था। थाना गंज की पुलिस चौकी पाकड़ में तैनात दरोगा सुधीर कुमार को भी रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने पकड़ा था। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, पहला सोमवार 14 जुलाई को

Rampur News: रामपुर में तेज बारिश का अनुमान, कल भी मौसम रहेगा खराब

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Advertisment
Advertisment