/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/whatsapp-image-2025-06-30-15-34-44.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रिश्वत मांगने के मामले में सीएमओ और एसीएमओ के खिलाफ सभासद ने बरेली की कोर्ट में मामला दर्ज कराया है इस मामले में सुनवाई 3 जुलाई को होगी।
सभासद मोहम्मद ज़फर बेग ने बताया कि मेरे ब्लड कलेक्शन सेंटर को राजनैतिक दबाव में सील किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सील हटाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही हैं। विदित हो कि सीएमओ एसपी सिंह ने राजनैतिक दबाव में एक माह पूर्व बिना नोटिस दिए अवैध ढंग से शाहबाद गेट स्थित मिफ़रा ब्लड कॉलेक्शन सेंटर सील कर दिया था। सील के उपरांत सीएमओ और एसीएमओ डॉ.वरूण ने कोई सील का प्रमाण तक नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ एसपी सिंह और एसीएमओ डॉ.वरूण लगातार रिश्वत की मांग करते रहे। जिसके बाद मैंने दोनों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत बरेली की अदालत में मामला दर्ज कराया है इस मामले में आदलत की ओर से दोनों डॉक्टरों को नोटिस भेजा गया है मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।
Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष
Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी
Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद