/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/YKsIMYNWqqk1RLRpZh6h.jpg)
सड़क का लोकापर्ण करते सांसद मोहिबुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सीसी रोड का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा जिला काफी पिछड़ा हुआ है और यहां के नेताओं ने जिले में विकास नहीं कराया है। कहा कि जिस तरह से पीडीए के लोग समाजवादी पार्टी के साथ आ रहे हैं। 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। तब जिले में विकास की गंगा बहेगी। कोई भी गली रास्ता कच्चा नहीं रहेगा। इस गर्मी के मोसम में खासकर देहात क्षेत्र में बिजली की समस्या बहुत हो रही है कई कई घंटे बिजली गायब है और बिजली विभाग वाले लोगों की समस्याओं का ध्यान नहीं दे रहे हैं। सपा सरकार बनने पर देहात क्षेत्र में भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी जिससे किसान व आम लोग सही से अपना जीवन व्यतीत कर सके। इसके अलावा सांसद ने ग्राम सरावे में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन में किया। कल लाला वाले बाग हाईवे पर सनकरा गाव के यासीन व उनके बेटे फुरकान हाफिज साहब का एक्सीडेंट हो गया था। बाप बेटे दोनों की एक्सीडेंट में इंतकाल हो गया था सांसद नदवी जी ग्राम सनकरा पहुंचकर दोनों बाप बेट के दफन में शामिल हुए। इस मौके पर हाफिज नूरी,डॉक्टर मकतब अहमद, इंतजार खान, जमीन सैफी, जुबेर अहमद, आसिफ अली, अरशद अली, सेफ अनवर, सांसद मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा शामिल रहे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: समितियों पर खाद की कमी, ब्याजदर कम करने को भाकियू ने धरना-प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
Rampur News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मची भगदड़
Rampur News: जिला अस्पताल पहुंची डब्लूएचओ की एसएमओ, चेक किया ऑक्सीजन प्लांट