Advertisment

Rampur News: लाल निशान लगने से घबराए दुकानदार, विधायक बोले-लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर बनेगी सिविल लाइन की मार्केट

रामपुर में सिविल लाइन मार्केट में हाईवे को चौड़ा करने को लगे लाल निशान देखकर दुकानदार घबरा गए और विधायक आकाश सक्सेना से मिले। विधायक ने कहा कि लखनऊ के हजरतगंज मार्केट की तरह सिविल लाइन मार्केट बनाएंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

विधायक आकाश सक्सेना से मिलने पहुंचे सिविल लाइन के दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दुकानदारों ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से की मुलाकात, डीएम से वार्ता के बाद निकला समाधान

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

सिविल लाइन्स की दुकानों पर लाल निशान लगाए जाने के बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना ने डीएम से वार्ता कर समाधान निकाला है। दोनों पक्षों की सहमति के बाद अब लखनऊ की हजरत गंज मार्केट की तर्ज पर सिविल लाइन्स की मार्केट का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसमें दुकानदारों की ओर से फुटपाथ को खाली करने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

इन दिनों जिला प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पिछले दिनों नगर पालिका की ओर से सिविल लाइन्स स्टेशन रोड स्थित मार्केट में लाल निशान लगाए गए थे। जिसके बाद दुकानदारों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं थीं। घबराए दुकानदार रविवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना के रामपुर सेवक कार्यालय पर आ गए। जहां उन्होंने विधायक से बात की और अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। दुकानदारों का कहना था कि वह जब से रामपुर में रह रहे हैं, इन्हीं दुकानों से उनके परिवार का पालन पोषण हो रहा है। ऐसे में यदि दुकानें हटाई जाती हैं तो उनके समक्ष बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। वे अपने परिवार को कैसे पालेंगे। इसके बाद  विधायक ने जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह से फोन पर बातचीत की और दुकानदारों की समस्या को प्रमुखता से रखा। जिलाधिकारी ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सिर्फ मार्केट का सौंदर्यीकरण करना चाहते हैं।

फुटपाथ पर कब्जों से होती है दिक्कत

रामपुर
विधायक आकाश सक्सेना से वार्ता करते दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

 अतिक्रमण एक बड़ी समस्या के रूप में बाधक बन रहा है। फुटपाथ तक पर लोगों के अवैध कब्जे हैं,  जिस कारण राहगीरों को आवागमन में दिक्कत होती है। इस पर दुकानदारों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया। विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि शहर सुंदर होगा, तो उसमें सभी का भला होगा। यदि रामपुर का यह प्रमुख मार्केट लखनऊ की हजरत गंज मार्केट की तरह सुंदर हो जाए, तो कितना अच्छा होगा। कारोबार बढ़ेगा। थोड़ी दिक्कत आएगी, लेकिन उसमें दुकानदारों का सहयोग उन्हें बड़े फायदे देगा। सभी को फुटपाथ खाली करना होगा, जिससे उनकी दुकान सुंदर दिखे। जिस पर सहमति बन गई। दुकानदार पूरी तरह संतुष्ट होकर गए। इस अवसर पर सभी प्रमुख दुकानदार व समाजसेवी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला और तजीन फात्मा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Advertisment

Rampur News: तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता को दलाई शपथ, सार्वजनिक स्थल पर धुआं उड़ाने वालों पर ठोंका जुर्माना

Rampur News: जिला अस्पताल पहुंची डब्लूएचओ की एसएमओ, चेक किया ऑक्सीजन प्लांट

Advertisment
Advertisment