/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/C8UE4P0gqzAoVxge4xyp.jpg)
आआक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/lxCHwhWBCaEVGBk8qDz4.jpg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार को डब्लूएचओ की एसएमओ जिला अस्पताल पहुंची। उनके अचानक पहुंचने पर जिला अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। उन्होंने पुरुष और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
डब्लूएचओ एसएमओ सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर साक्षी गौड़ शनिवार को जिला अस्पताल पहुंची। इनके आने पर एसीएमओ डॉ. सत्य मूर्ति तोमर, डॉ. सत्य प्रकाश, सीएमएस डॉ. डी के वर्मा भी आ गए। यहाँ पर उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए की गयी तैयारी के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर डीके वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है यहां पर 28 बेड़ों का वार्ड आरक्षित किया गया है इसके अलावा यहां पर दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है जो की पूरी तरह से क्रियाशील है। इस पर साक्षी गौर ने प्लांट को चेक किया। इसके बाद इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने लेबर रूम, एसएनसीयू वार्ड, पैथोलॉजी लैब और ऑपरेशन थिएटर को देखा। इस दौरान डॉ. अनवर सदत, डॉक्टर डीके वर्मा, डॉ ताहिर हाशमी,अस्पताल मैनेजर अनुभव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: नगर पालिका के लिपिक को सेवानिवृत्त होने पर चेयरमैन और सभासदों ने भावभीनी विदाई