/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/14-2025-08-09-15-55-20.jpeg)
रामपुर शहर ए मुफ्ती मौलाना मकसूद फुरकानी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर जामा मस्जिद के इमाम रहे एवं मुफ्ती ए आजम मुफ्ती महबूब अली ने मदरसा जामे उल उलूम फुरकानिया में मुफ्ती व मौलाना मकसूद फुरकानी को मुफ्ती ए शहर बनाया है।
रामपुर शहर जामा मस्जिद के इमाम एवं मुफ्ती ए आजम मौलाना मुफ्ती महबूब अली ने अपनी बीमारी के चलते कुछ दिन पूर्व ही रामपुर शहर जामा मस्जिद का इमाम मौलाना मोहम्मद नासिर खां और नायब मुफ्ती मारिफ उल्लाह खां को बनाया था। अब शहर जामा मस्जिद के इमाम एवं मुफ्ती ए आजम महबूब अली ने मदरसा जामे उल उलूम फुरकानिया के मौलाना मकसूद फुरकानी को मुफ्ती ए शहर बनाया है। उन्होंने पत्र भी जारी किया है।
मुफ्ती मकसूद फुरकानी मुफ्ती ए आजम के खास शागिर्द और उनके मुरीद व खलीफा भी हैं। वो माठखेड़ा क्षेत्र के गांव अहमदनगर के रहने वाले हैं और पच्चीस साल से मदरसा जामे उल उलूम फुरकानिया में दीनी तालीम का काम करते हैं और मुफ्ती महबूब अली साहब की निगरानी में फतवा लिखते रहें है और दीनी और क़ौमी मसाइल को समझने की अच्छी महारत हासिल है। मुफ्ती मकसूद फुरकानी की कई किताबें भी दीनी मसाइल के सिलसिले में छप चुकी हैं। जो मदरसा फुरकानिया में मौजूद हैं। मुफ्ती मकसूद फुरकानी को मुफ्ती ए शहर बनाने पर शहर और जिले में खुशी की लहर है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/at-m-2025-08-09-15-56-05.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: करंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा, अस्पताल में कराया भर्ती