/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/123-2025-08-05-09-45-58.jpg)
दुनिया की मशहूर रामपुर रजा लाइब्रेरी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश का रामपुर जनपद पूरी दुनिया में मशहूर है। चाहे रियासत रह चुके होने से रहा हो या फिर रजा लाइब्रेरी की वजह से ख्याति रही है। उर्दू अदब के दूसरे स्कूल के रूप में भी खूब पहचान रही है। मैंथा इंडस्ट्रीज की वजह से दुनिया जानती है। जरी-कारीगरी हो या उत्तराखंड का गेटवे होने से यह किसी की पहुंच से अछूता नहीं है। अब विकास को पंख लग रहे हैं तो यहां वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 16 ऐसी ट्रेनें हैं जिनका स्टापेज बहुत जरूरी है। अगर यह ट्रेनें रुक जाएं तो यहां आने वालों और यहां से जाने वालों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी दिल्ली-लखनऊ के लिए बनेगी। पूर्वोत्तर से लेकर साउथ के लिए भी जाने में राह सुगम हो सकेगी।
रामपुर से होकर गुजरती हैं दो वंदे भारत और एक राजधानी एक्सप्रेस
रामपुर में उत्तर रेलवे का जंक्शन है। पूर्वोत्तर रेलवे की लाइन से रुद्रपुर, काशीपुर, लालकुआं और हल्द्वानी काठगोदाम की भी सीधे कनेक्टिविटी है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत रामपुर से होकर गुजरती है। इसके स्टापेज की जरूरत यहां से जाने आने वालों के लिए है। इसकी जगह देहरादून-लखनऊ वंदे भारत भी इसी लाइन से होकर गुजरती है। इसका स्टापेज भी हो सकता है। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस रामपुर होकर निकलती है अगर स्टापेज मिले तो यहां से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाले यात्रियों को अच्छा साधन बनेगा। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने वंदे भारत या फिर राजधानी को रामपुर में रुकवाने का कोई प्रयास नहीं किया है। एक प्रयास हो तो कामयाबी मिल सकती है।
रामपुर से जयपुर की राह हो सकती है आसान
रामपुर का जुड़ाव जयपुर से अधिक है। आला हजरत एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस के अलावा तीसरी कोई ट्रेन यहां से जयपुर को नहीं हैं। यह ट्रेनें छूट जाएं तो दिल्ली होकर दूसरी ट्रेन पकड़नी होती है। जबकि बहुत सी ट्रेनें हैं जो इसी लाइन से होकर गुजरती हैं, लेकिन स्टापेज नहीं हैं। अगर गरीबनवाज और पोरबंदर एक्सप्रेस का स्टापेज मिले तो आवागमन की सुविधा बढ़ सकती है।
रामपुर में इन ट्रेनों के रुकने की दरकार
रामपुर जंक्शन पर अगर इन ट्रेनों का स्टापेज मिले तो यात्रियों को लाभ होगा। रामपुर जिले में आवागमन बढ़ने से यहां के बाजार में भी बूम आ सकता है। कुछ ट्रेनें यह हैं जिनका स्टापेज जरूरी है- 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 12318 अकाल तख्त, 22420 सुहेलदेव सुपरफास्ट, 15532 सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 15212 जननायक एक्सरप्रेस, 12556 अर्चना एक्सप्रेस, 12470 कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14524 हरिहर एक्सप्रेस, 22356 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 20939 सुल्तानपुर सुपरफास्ट, 12232 लखनऊ सुपरफास्ट, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 12370 कुम्भ एक्सप्रेस, 12430 लखनऊ वातानुकूलित सुपरफास्ट, 15934 तिनसुखिया एक्सप्रेस आदि हैं।
डबलडेकर एक्सप्रेस का मिले स्टापेज
रामपुर वासियों को डबलडेकर एक्सप्रेस का स्टापेज मिल जाए तो काफी लाभ होगा। 12584 नंबर की यह ट्रेन लखनऊ से सुबह तड़के चलती है। बरेली सुबह 8 बजे पहुंचती है। आनंदविहार टर्मिनल तक यह 12 बजे से पहले पहुंचा देती है। इस ट्रेन में लखनऊ से बहुत कम यात्री बैठते हैं, बीच में इसे बंद करने की भी चर्चा चली। अगर रामपुर में स्टापेज मिले तो यहां के लोगों को सुबह करीब 9 बजे दिल्ली जाने के लिए अच्छी एसी ट्रेन मिल जाएगी। इसमें और एसी ट्रेनों की अपेक्षा किराया भी ज्यादा नहीं है। इस समय दिल्ली जाने के लिए आला हजरत और इंटरसिटी निकलने के बाद 11 बजे काठगोदाम वाली ट्रेन है। डबलडेकर रुकने से काफी लाभ हो सकता है।
(ट्रेनों के स्टापेज के मुद्दे पर आप भी अपनी राय मय फोटो के हमें लिखकर भेज सकते हैं, हम आपकी बात के साथ मुद्दे को आागे बढ़ाएंगे। हमारा व्हाटसएप नंबर है- 9450434176)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश होने का अलर्ट, सावधान रहें-सुरक्षित रहें