Advertisment

Rampur News: आठ दुकान और एक मकान पर पालिका ने लगाए लाल निशान, लोगों में कोहराम

रामपुर में सड़क चौड़ी करने को दुकानों और मकानों को तोड़ने के लिए निशान लगाने की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे में अधिकारी भी दुकानदारों को समझा रहे हैं। निशान लगाए जाने के बाद दुकानों और मकानों का काफी हिस्सा कार्रवाई की जद में आ रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में निशान लगाने के बाद अधिकारियों से बात करते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

नगर पालिका ने मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ राम रहीम पुल के नीचे बनी 8 दुकान और एक मकान पर लाल निशान लगा दिये है। साथ ही सभी को दो दिन के भीतर  जगह को खाली करने का समय दिया हैं खाली नही करने पर ध्वस्तिकरण करने के कार्रवाई की जाएगी। 
अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, लेखपाल सतपाल टीटू के संग टीम थाना सिविल लाइंस पहुंची। टीम को देख  स्थानीय लोग घबरा गए। टीम को देखकर इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी मौके पर आ गए। इसके बाद टीम ने लाल निशान लगाने शुरू किये। जिसका लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। टीम ने लोगो को  समझाना शुरू कर दिया। मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी मच गयी। कुछ देर बाद सम्पति लिपिक अफजल समीर ने निशान लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान मुख्य खाद एवं सफाई निरीक्षक डॉक्टर अविनाश कुमार, नितिन कुमार, राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisment

निशान लगने के बाद पसरा सन्नाटा

रामपुर
दुकानों पर निशान लगाते कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

सिविल लाइंस के सामने बनी दुकानों पर लाल निशान लगने के बाद सन्नाटा छा गया। मेडिकल स्टोर संचालक से  शटर गिराकर फरार हो गए। उधर निशान लगने के बाद दुकानदारों ने समान  समेटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Advertisment

Moradabad: कोचों की कमी से जूझ रहा सोनकपुर स्टेडियम, खिलाड़ियों की प्रतिभा संवरने से पहले ही पस्त

रामपुर न्यूजः कांग्रेस ने दबाया भारत का गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों का योगदान: हरीश

Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं

Advertisment
Advertisment