/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1002988959-2025-11-05-23-06-16.jpg)
कुल शरीफ में कुरान ख्वानी करते सज्जादानशीन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजद्वारा स्थित मज़ार खुर्मा शरीफ़ पर आज दूसरे मुबारक उर्स के दिन एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आज क़ुल के दूसरे दिन क़ुरआन की तिलावत की गई। नमाज़ ए असर के बाद मिलाद पाक और कुल का एहतिमाम किया गया।
इस अवसर पर मज़ार खुर्मा शरीफ़ के सज्जादा नशीन सैयद आफ़ाक़ शाह उर्फ़ फ़हद मियां निज़ामी ने तक़रीर करते हुए कहा कि अल्लाह ने हज़रत कुतुब शाह मियां चिश्ती निज़ामी कादरी को इस ज़मीन पर भेजा था। उन्होंने अपनी तरीके के तहत बड़ी संख्या में लोगों को इस्लाम मजहब में दाखिल किया। वे मदीना शरीफ़ से खजूर लाए थे, जिसके कारण यह स्थान खुर्मा वालों के नाम से जाना जाता है। खुर्मा वालों ने हिंदुस्तान में धर्म को आगे बढ़ाने में जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने गली-गली में इस्लाम का संदेश फैलाया। ज़ुहर की नमाज़ के बाद जलसे का आयोजन किया गया। विसाली कुल शरीफ के बाद सैयद मुस्तफा शाह मियां चिश्ती निजामी का कुल हुआ। मगरिब की नमाज़ के बाद महफिल ए सिमा हुई। नायब सज्जादा सैयद मोमिन मियां ने दुआ-ए- खुशहाली की। इस मौके पर बड़ी संख्या में खुर्मा सिलसिले के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Rampur News: वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मनाई गई देव दीपावली, स्वास्थ्य लाभ की कामना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us