/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1002987707-2025-11-05-17-33-40.jpg)
कार्तिक पूर्णिमा मेले का निरीक्षण करते डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना अजीमनगर क्षेत्रान्तर्गत लालपुर कोसी घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घाट क्षेत्र में की गई तैयारियों का जायजा लिया गया तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । उन्होंने घाट पर भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, गोताखोरों की तैनाती, तथा महिला श्रद्धालुओं के लिए पृथक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि -
➡ घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए।
➡ नदी तट पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था एवं चेतावनी बोर्ड लगाए जाएँ।
➡ पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए तथा मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग जोन का अनुपालन कराया जाए।
➡ सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाए।
➡ स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर प्राथमिक चिकित्सा एवं राहत दल तैनात रखे जाएँ।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु यातायात पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, तथा सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना न हो।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, खूब बंटी खिचड़ी और जलेबी
Rampur News: मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिला दूसरा स्थान
Rampur News: जनपद में 2000 मीट्रिक टन आईपीएल की डीएपी की एक रैक पहुंची, गेहूं बुआई की तैयारी शुरू
Rampur News: कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us