/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1002988581-2025-11-05-21-26-19.jpg)
मृतक के स्वजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थानागंज क्षेत्र के बांस मंडी के पास एक निर्माणधीन मकान में काम करते समय करंट की चपेट में एक मजदूर आ गया जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0420-2025-11-05-21-27-00.jpg)
थानागंज क्षेत्र के मोहल्ला दो महला स्थित बांसमंडी के पास एक मदरसे का निर्माण चल रहा है। बुधवार को शटरिंग का कार्य मजदूर कर रहे थे। ओम प्रकाश पुत्र राधेलाल निवासी रहमतगंज उम्र लगभग 30 साल जो कि पेशे से मजदूर था। काम करते हुए समय अचानक वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक ओमप्रकाश अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मनाई गई देव दीपावली, स्वास्थ्य लाभ की कामना
Rampur News: मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिला दूसरा स्थान
Rampur News: जनपद में 2000 मीट्रिक टन आईपीएल की डीएपी की एक रैक पहुंची, गेहूं बुआई की तैयारी शुरू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us