रामपुर , वाईबीएन संवाददाता
रामपुर में नगर पालिका के टीम के सरकारी दस्तावेज फाड़ने के मामले में पालिका के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर थाना गंज पुलिस ने एक नाम समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मालूम हो कि सोमवार को नगर पालिका की टीम ने बिलासपुर गेट स्थित स्टेडियम के पास अतिक्रमण अभियान चलाया था। अभियान के दौरान पालिका की टीम ने पांच दुकानें एक लकड़ी की टाल समेत अन्य जगहों से अतिक्रमण हटवाया था, पालिका की इस कार्यवाही के विरोध में कुछ लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर दस्तावेज फाड़ दिए थे। मौके पर काफी देर तक आफरी- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। इधर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में संपत्ति प्रभारी अफजल समीर ने थानागंज पुलिस को मुन्ना दूरिया नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुन्ना दूरिया के समेत तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबीश देना शुरू कर दी है। गंज इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि संपत्ति प्रभारी की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-
हादसा: बदायूं में अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा, रामपुर के युवक की मौत
यूपी पुलिस और एसआईटी को चकमा देने में सफल करप्ट आईएएस अभिषेक प्रकाश
Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख