Advertisment

Rampur News: नगर पालिका अतिक्रमण हटवा रही थी, दबंगों ने फाड़े कागजात, तीन पर एफआईआर

रामपुर में अतिक्रमण हटाते समय कुछ दबंगों ने पालिका टीम के हाथों से छीनकर कागजात फाड़कर फेंक दिये। पुलिस ने मुन्ना दूरिया समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नगर पालिका रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रामपुर , वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

रामपुर में नगर पालिका के टीम के सरकारी दस्तावेज फाड़ने के मामले में पालिका के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर थाना गंज पुलिस ने एक नाम समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

मालूम हो कि सोमवार को नगर पालिका की टीम ने बिलासपुर गेट स्थित स्टेडियम के पास अतिक्रमण अभियान चलाया था। अभियान के दौरान पालिका की टीम ने पांच दुकानें एक लकड़ी की टाल समेत अन्य जगहों से अतिक्रमण हटवाया था, पालिका की इस कार्यवाही के विरोध में कुछ लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर दस्तावेज फाड़ दिए थे। मौके पर काफी देर तक आफरी- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। इधर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में संपत्ति प्रभारी अफजल समीर ने थानागंज पुलिस को मुन्ना दूरिया नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुन्ना दूरिया के समेत तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबीश देना शुरू कर दी है। गंज इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि संपत्ति प्रभारी की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Advertisment

हादसा: बदायूं में अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा, रामपुर के युवक की मौत

यूपी पुलिस और एसआईटी को चकमा देने में सफल करप्ट आईएएस अभिषेक प्रकाश

Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख

Advertisment
Advertisment