/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/678-2025-08-03-22-55-55.jpeg)
लखनऊ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई रामपुर का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश साधारण सभा /प्रतिनिधि सभा की बैठक रामपुर जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार एवं जिला महामंत्री विपेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष मुरादाबाद शांतिभूषण वर्मा शामिल हुए जिसमें उनके द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेशअध्यक्ष प्रोफेसर संजय मेधावी व प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने शिक्षकों की समस्याओं को उठाया जिसमें पुरानी पेंशन बहाल हो स्कूलों का मर्जर समाप्त हो शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों के मुक्त किया जाए विद्यालय का समय पूर्व की भांति गर्मियों में 8 से 1 बजे सर्दियों में 9 बजे 2 बजे तक किया जाए शिक्षकों की पदोन्नति की जाए कक्षा 1 के बच्चें उम्र की बाध्यता 6 वर्ष कम की जाए बीएलओ ड्यूटी में शिक्षकों को नहीं लगाया जाए एकल शिक्षक विद्यालयों में कम से 2 शिक्षक रखे जाएं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/ विज्ञान भाषा सामाजिक विषय का शिक्षक रखा जाए प्रत्येक विद्यालय में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक हो एक ही पद वर्ष 10 वर्ष संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर उसी माह चयनवेतन स्वीकृत किया जाए । छात्र उपस्थित को लेकर शिक्षकों पर कार्यवाही ना हो शिक्षक संगठनों के साथ मासिक बैठक हो नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया साथ ही एक सितंबर संपूर्ण भारत में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स को लेकर आज ज्ञापन देंगे व्यापारी
Rampur News: टांडा में कांवड़ियों का स्वागत, भक्तों ने लगाया भंडारा
Rampur News: आप नेता फ़ैसल लाला ने रामपुर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट को वित्त मंत्री से की