Advertisment

रामपुर न्यूज: सुन्नी औकाफ के मुतवल्ली बने नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को 12 औकाफ का मुतवल्ली नियुक्त किया है। बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हमजा मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को 12 औकाफ का मुतवल्ली नियुक्त किया है। बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। 

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने नवाबज़ादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को जिन औकाफ का मुतवल्ली बनाया है उनमें वक्फ संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11, 12, 13 व 146 शामिल हैं। 14 जून 2025 को जारी बोर्ड के आदेश पर अध्यक्ष के अलावा सदस्य नईमउर्रहमान सिद्दीकी और अदनान फर्रुख शाह के भी हस्ताक्षर हैं। हमजा मियां शिया शाही औकाफ के भी मुतवल्ली हैं। शिया औक़ाफ पर भी उनका नियंत्रण हैं।

सपा शासन में मुतवल्ली बनाए गए लोगों को हटाया गया

रामपुर
आदेश की कापी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

सपा शासन में 2014 में औकाफ के मुतवल्ली बनाए गए अजहर खां, परवेज खां, दानिश अली खां, नासिर खां और इसके बाद 2021 में फहद अहमद खां जमाली को अलग अलग वक्फ का मुतवल्ली बनाए जाने के आदेश को बोर्ड ने वापस लेते हुए सभी को हटा दिया है। बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि शाही रियासत रामपुर के वक्फनामे के मुताबिक शाही घराने के लोग ही इन औकाफ के मुतवल्ली हो सकते हैं, इसलिए अन्य किसी को मुतवल्ली बनाये रखना उचित नहीं है। बोर्ड ने न्यायालय में स्थगन आदेश वाले वक्फ संख्या 157 को छोड़कर शेष सभी 12 वक्फ का प्रबंधक नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को नियुक्त कर दिया है।

वक्फ पर दोबारा नियंत्रण से शाही परिवार में खुशी

सपा शासन में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से औक़ाफ के मुतवल्ली का ओहदा छीन लिया गया था। अब एक बार फिर वक्फ पर दोबारा नियंत्रण से शाही परिवार में खुशी है। मुतवल्ली बनाए गए हमजा मियां नवेद मियां के बेटे हैं। उनके दादा पूर्व सांसद नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां भी औकाफ के मुतवल्ली रहे हैं। हमजा मियां ने बोर्ड के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वक्फ सम्पत्तियों के उचित प्रबंधन पर ध्यान देंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur में Murder: घेर कलंदर खां में महिला का घर में मिला शव, परिस्थितियां संदिग्ध

रामपुर न्यूजः कृषि विभाग लगाएगा 67 हेक्टर में मक्का वर्ष 2025-26 का विभाग को मिला लक्ष्य

Advertisment

रामपुर न्यूजः भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्याएं लेकर आए लोगों को योगाभ्यास कराया, बताया योग का महत्व

रामपुर न्यूजः भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्याएं लेकर आए लोगों को योगाभ्यास कराया, बताया योग का महत्व

Advertisment
Advertisment