/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/sMkGbchDoLn8VEJADUOP.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
रामपुर। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर पांच अलग-अलग क्षेत्र के अवर अभियंताओं को निलंबित किया गया है चार को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की प्राप्ति में कमी, बल्कि एक को ट्रांसफार्मर की देखरेख नहीं करने के मामले में निलंबित किया गया है।
अधीक्षण अभियंता अभियंता महफूज आलम ने बताया कि नवाब गेट बिजली घर में तैनात मोहम्मद इकरार, मिलक क्षेत्र के बिजली घर पीपला शिवनगर में तैनात राम भवन चौहान, बिलासपुर बिजली घर के गोदी में तेनात विनीत कुमार, मसवासी बिजली घर से सत्येंद्र पाल को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की प्राप्ति नहीं होने के मामले में निलंबित किया गया है। जबकि खोद बिजली घर मे तेनात जयदीप मौर्य को ट्रांसफार्मर की देखरेख नहीं करने के मामले में विभागीय कार्यवाही की गई है। उधर एक्सईएन प्रथम पीके शर्मा ने बताया कि नबाव गेट बिजली घर मे तेनात जे ई मोहम्मद इकरार के सस्पेंड को लेकर अभी तक आदेश नही आया हैं और हा अगर ऐसा हैं तो फिर हटाया जाएगा। ऐसे मे शहर के अधिकतर बिजली घरों पर जेई के पद रिक्त हैं और एक एक के पास दो बिजलीघरों के चार्ज हैं।
.........
बिजली की कटौती से लोगों का बुरा हाल
शहर में बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है ऐसे में उपभोक्ताओं को ना तो दिन में चैन, रात में सुकून नहीमिल रहा है। ऐसे मे शहर के अधिकतर मोहल्लों की आपूर्ति घंटो घंटो ठप रही है। जिससे लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। सोमवार को भी शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट, बाजार अब्दुल्लागंज, जेल रोड और पुराने गंज क्षेत्र में बिजली की आवाजाही की स्थिति लगातार दिन भर जारी रही।
यह भी पढ़ेंः
Rampur News: पुलिस अधीक्षक ने जिले के भीड़भाड वाले स्थानों को सीसीटीवी कंट्रोल रूम से देखा
Rampur News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मची भगदड़
Rampur News: समितियों पर खाद की कमी, ब्याजदर कम करने को भाकियू ने धरना-प्रदर्शन कर जताया आक्रोश