/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/234-2025-08-15-18-25-54.jpeg)
आईआईए के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे विधायक आकाश सक्सेना को स्मृति चिन्ह प्रदान करते आईआईए अध्यक्ष श्रीष गुप्ता व संरक्षक एसके गुप्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) एवं अन्य प्रमुख व्यापारिक संस्थानों द्वारा भारत सरकार के संज्ञान में इसकी विसंगतियां लाये जाने के बाद एवं जीएसटी से उद्योग व्यापार को होने वाली परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार शीघ्र ही जीएसटी में बड़े परिवर्तन लाकर देश के उद्यमिओं व्यापारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इस पर देश के आर्थिक सलाहकार काम कर रहे हैं। सरकार के संज्ञान में भ्रष्टाचार की शिकायतें भी आई हैं जिस पर कड़े कदम उठाये जाएंगे, यह विचार नगर विधायक आकाश सक्सेना ने होटल रेडिएन्स पार्क में आयोजित आईआईए रामपुर के नवघोषित चेयरमैन श्रीष गुप्ता एवं उनकी टीम के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये। नगर विधायक ने आश्वस्त किया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी उद्यमियों एवं व्यापारियों के हितों की रक्षा, सुरक्षा, नियम कानूनों के सरलीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं, देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/78-2025-08-15-18-27-12.jpeg)
आईआईए उद्यमियों और सरकार के बीच की बड़ी कड़ीः श्रीष
आईआईए चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने कहा कि आईआईए देश के उद्यमिओं एवं सरकार के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है, रामपुर चैप्टर लगातार उद्यमियों की समस्याएं एवं सुझाव केंद्र ,प्रदेश सरकार,संबंधित विभागों एवं प्रशासन के सम्मुख रखकर उनका समाधान करा रहा है। उद्यमियों के पक्ष मजबूती से रख रहा है। भविष्य में ओर अधिक लगन से सेवा करेगा। समारोह में पहुंचे डिविज़नल चेयरमैन विकास अग्रवाल ने आईआईए के आगामी कार्यक्रम एवं मुख्य कार्यालय के निर्देश सदन में रखे। रामपुर चैप्टर को मुख्य कार्यालय से घोषित अवार्ड प्रदान किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/56-2025-08-15-18-28-29.jpeg)
केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने दिलाई नवीन कार्यकारिणी को शपथ
कार्यक्रम में आईआईए के रामपुर चैप्टर के चार्टर्ड चेयरमैन नोएडा से आए ओपी गोयल ने विशेष अतिथि पद से बोलते हुए आईआईए रामपुर चैप्टर की प्रशंसा की ओर पुराने संस्मरण रखे। आईआईए के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश सुंदरानी ने नवीन कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई और आईआईए के आगामी कार्यक्रमों से सदस्यों को अवगत कराया। रामपुर चैप्टर की सक्रियता की प्रशंसा की। कार्यक्रम में 11 नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सचिव मनोज गर्ग ने अपने गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने महिला विंग की घोषणा की एवं महिला उद्यमी गार्गी सरदाना को प्रथम महिला चेयरपर्सन घोषित किया। उद्यमी इमरान शम्सी ने अपनी ओर से स्मृति चिन्ह सभी अतिथियों को भेंट किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईए के संरक्षक उद्योगपति एसके गुप्ता ने की एवं धन्यवाद प्रेषित किया एवं सुंदर संचालन संजय अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में बरेली के अध्यक्ष मयूर धीरवानी एवं साथी, नोएडा के सचिव निर्मल कांत गोयल , बिजनौर चैप्टर के पदाधिकारियों के साथ भारत भूषण गुप्ता, एसके अग्रवाल, राजीव मांगलिक, विनय बंसल, रमेश अग्रवाल, अमृत कपूर, नीरज अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अजय अग्रवाल सी ए, उमेश अग्रवाल, संचित गुप्ता,मुन्नन खान ,बबलू खान, अनुराग अग्रवाल,विकास गुप्ता, सुनील भगत, भारत गुप्ता, सरदार हरजिंदर सिंह,अंकुर रस्तोगी, परितोष चांदीवाला,रामकुमार अग्रवाल, शंकर केडिया, मनोज गुप्ता आदि उद्यमिओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कपड़ा कारोबारी के पुत्र ने फंदे पर लटककर जान दी, कुतुब मियां फाटक इलाके में खलबली
Rampur News: स्वार के बथुआखेड़ा गांव में दो पक्षों में मारपीट, बीच-बचाव में चली गोली सीने में लगी
Rampur News: विभाजन कोई शांतिपूर्ण विभाजन नहीं, बल्कि रक्तरंजित आघात था: हरीश
Rampur News: डीसीडीएफ की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, चेयरमैन ने जिलाधिकारी से की शिकायत