/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/100-2025-09-13-08-52-34.jpeg)
टांडा में अपने घर दुकान खुद तोड़कर सरकारी जमीन खाली करते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने में अब अफसरों ने ढिलाई बरतनी शुरू कर दी है। दुकानदारों को राहत दी जा रही है। कह रहे हैं कि पहले दुकानदारों को खुद दुकानें-मकान तोड़ लेने दो, जो बचेगा उसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा देंगे। शुक्रवार को दिन भर अफसर टांडा में ड्रोन से अतिक्रमण का जायजा लेते रहे। शनिवार को भी सुबह से निगरानी हो रही है। लोग रात-दिन अपनी दुकानों को तोड़ रहे हैं। सरकारी पंजे से लोग घबराए हुए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/199-2025-09-13-08-53-18.jpeg)
शुक्रवार शाम तहसील में पीडब्ल्यूडी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें मुख्य मार्ग पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ शांति ठेकेदार की बिल्डिंग तक पहुंचे और अतिक्रमण न हटाने वालों को तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शनिवार तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी से ध्वस्तीकरण होगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। रेड मार्किंग के बावजूद कम अतिक्रमण हटाने वालों को भी चेतावनी दी गई कि सीमांकन निशानों के अनुसार ही अतिक्रमण हटाया जाए। गश्त के दौरान ड्रोन कैमरे का उपयोग कर अतिक्रमण की निगरानी की गई। कुछ दुकानों में किरायेदारों द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है, जो न तो अतिक्रमण हटा रहे हैं और न ही दुकानें खाली कर रहे हैं। ऐसे किरायेदारों के नाम दर्ज कर उन्हें तत्काल दुकानें खाली करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए, अन्यथा बुल्डोजर से कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भी मुख्य मार्ग का दौरा कर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह,एसडीएम टाण्डा राजकुमार भास्कर, एसडीएम सदर,अब्दुल सत्तार,सीओ कीर्तिनिधि आनंद,तहसीलदार निश्चय कुमार,सहायक अभियंता उदय पाल सिंह,मोहम्मद आजम,भव्यनिधि,ईओ वंदना शर्मा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/45-2025-09-13-08-54-18.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सामंती सुल्तानों का' जनाधार सिमटता जा रहा है पर अंहकार सिर चढ़कर बोल रहा हैः नकवी