Advertisment

Rampur News: टांडा-बादली में अफसरों ने ड्रोन से की अतिक्रमण की निगरानी, दिन-रात लोग खुद तोड़ रहे दुकानें, जो बचेगा उसे लोनिवि कराएगा ध्वस्त

जनपद के टांडा नगर में अतिक्रमण दुकानदार खुद तोड़ रहे हैं। दिन रात दुकानें तोड़ी जा रही हैं। अधिकारियों ने भ्रमण करके चेतावनी दी है। अगर जो कोई अतिक्रमण नहीं हटाएगा उसे सरकारी पंजे से ढहाया जाएगा।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-13 at 8.31.27 AM

टांडा में अपने घर दुकान खुद तोड़कर सरकारी जमीन खाली करते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने में अब अफसरों ने ढिलाई बरतनी शुरू कर दी है। दुकानदारों को राहत दी जा रही है। कह रहे हैं कि पहले दुकानदारों को खुद दुकानें-मकान तोड़ लेने दो, जो बचेगा उसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा देंगे। शुक्रवार को दिन भर अफसर टांडा में ड्रोन से अतिक्रमण का जायजा लेते रहे। शनिवार को भी सुबह से निगरानी हो रही है। लोग रात-दिन अपनी दुकानों को तोड़ रहे हैं। सरकारी पंजे से लोग घबराए हुए हैं। 

WhatsApp Image 2025-09-13 at 8.31.26 AM
टांडा में अतिक्रमण खुद हटाते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शुक्रवार शाम तहसील में पीडब्ल्यूडी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें मुख्य मार्ग पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ शांति ठेकेदार की बिल्डिंग तक पहुंचे और अतिक्रमण न हटाने वालों को तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शनिवार तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी से ध्वस्तीकरण होगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। रेड मार्किंग के बावजूद कम अतिक्रमण हटाने वालों को भी चेतावनी दी गई कि सीमांकन निशानों के अनुसार ही अतिक्रमण हटाया जाए। गश्त के दौरान ड्रोन कैमरे का उपयोग कर अतिक्रमण की निगरानी की गई। कुछ दुकानों में किरायेदारों द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है, जो न तो अतिक्रमण हटा रहे हैं और न ही दुकानें खाली कर रहे हैं। ऐसे किरायेदारों के नाम दर्ज कर उन्हें तत्काल दुकानें खाली करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए, अन्यथा बुल्डोजर से कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भी मुख्य मार्ग का दौरा कर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह,एसडीएम टाण्डा राजकुमार भास्कर, एसडीएम सदर,अब्दुल सत्तार,सीओ कीर्तिनिधि आनंद,तहसीलदार निश्चय कुमार,सहायक अभियंता उदय पाल सिंह,मोहम्मद आजम,भव्यनिधि,ईओ वंदना शर्मा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025-09-13 at 12.20.56 AM
टांडा में शुक्रवार को अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को हटाने की दी थी चेतावनी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: किसान फास्फेटिक उर्वरकों का क्रय अपनी जोतबही की आवश्यकता के अनुसार ही करें, कृषि विभाग ने चेताया

Advertisment

Rampur News: 1867 की एंग्लो-उर्दू फर्स्ट बुक रजा लाइब्रेरी में संरक्षित, इसी से ब्रिटिश और भारतीय विद्यार्थी अंग्रेजी-उर्दू सीखते थे

Rampur News: सामंती सुल्तानों का' जनाधार सिमटता जा रहा है पर अंहकार सिर चढ़कर बोल रहा हैः नकवी

Rampur News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो प्रतिष्ठान किए सील, अनुपस्थित मिले चिकित्सक व स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर

Advertisment

Rampur News: टीईटी अनिवार्यता का विरोध, बेसिक शिक्षक 16 को जिला मुख्यालय जुटेंगे, प्रधानमंत्री-शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजेंगे

Advertisment
Advertisment