/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1002989001-2025-11-05-23-21-22.jpg)
निरीक्षण करते सीडीओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं कि बिना पूर्व अनुमति बैठकों में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई। इसके बाद कई विभागों में खलबली मच हुई है। बरेली और मुरादाबाद से अपील डा उन करने वाले भी परेशान हैं।
जिलाधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे तथा शासकीय कार्यों के लिए जिला मुख्यालय छोड़ने से पूर्व अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करेंगे।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जन शिकायतें सुनेंगे। कार्यालय में जन शिकायतों की सुनवाई के लिए निर्धारित समय के दौरान अधिकारी किसी भी प्रकार का स्थलीय निरीक्षण, बैठक आदि नहीं करेंगे।
जिलाधिकारी ने कार्यालयों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ साथ विभिन्न बैठकों में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित न रहने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: मुस्तफा शाह मियां का हुआ बिसाली क़ुल
Rampur News: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Rampur News: वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मनाई गई देव दीपावली, स्वास्थ्य लाभ की कामना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us