Advertisment

Rampur News: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर दो ग्रुपों में हुई भाषण प्रतियोगिता, 102 बच्चों ने किया प्रतिभाग

सौलत पब्लिक लाइब्रेरी का 91वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सौलत लाइब्रेरी नौ साल में 100 वर्ष पूरे कर लेगी। स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें 102 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में भाषण प्रतियोगिता में मंचासीन अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी का 91वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सौलत लाइब्रेरी नौ साल में 100 वर्ष पूरे कर लेगी। स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें 102 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने बेहतरीन भाषण देकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

रामपुर
भाषण प्रतियोगिता में अपनी बात रखता छात्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर की ऐतिहासिक सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर लाइब्रेरी के हिमायतुल्लाह खान हाल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मदरसों एवं स्कूलों के 102 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। यह भाषण प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो ग्रुपों में हुई। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ महमूद अली खान अध्यक्ष सौलत पब्लिक लाइब्रेरी रामपुर ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सामाजिक व राजनैतिक व्यक्तिव ताहिर अंजुम मौजूद रहे। भाषण प्रतियोगिता का प्रारंभ तिलावत क़ुरआन पाक से हुआ। भाषण प्रतियोगिता में जज के रूप में मशहूर साहित्यकार डॉक्टर रबाब अंजुम, अलिफ़ नाजिम, सैयद मजहर उल हक़ एडवोकेट, असरार अहमद, डॉक्टर महफूज़ अली और डॉक्टर तबस्सुम साबिर मौजूद रहे। 
इस अवसर पर  जुनियर वर्ग में " हमारी किताबें हमारी दोस्त" और सीनियर वर्ग में " रिवायती लाइब्रेरी बनाम डिजिटल लाइब्रेरी" विषयों पर छात्र एवं छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करे । भाषण प्रतियोगिता में संचालन की जिम्मेदारी हुसैन मंजूर एवम् इरम नाज़ ने अंजाम दी ।इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता के कन्वीनर डॉक्टर सैयद अनवार उल हसन कादरी, जुबैद खां और लाइब्रेरी के प्रवक्ता ज़ीशान मोहम्मद खां मुराद ने सभी मेहमानों  का स्वागत किया।
सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के सचिव डॉ अदनान ज़ियाई ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में जिन मदरसों एवं स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने शिरकत की उनमें मदरसा जामिया उल उल उलूम फुरकानिया ,मदरसा अरबिया फैजुल उलूम थाना टीन,मदरसा अरबिया फ़ैज़े हिदायत, दारुल उलूम गुलशने बगदाद इसलाहे क़ौम हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या गर्ल्स स्कूल ,जामिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल , दयावती मोदी अकादमी, सनवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शमसी गर्ल्स इंटर कॉलेज ,गवर्नमेंट जुल्फिकार गर्ल्स इंटर कॉलेज, जामिया तरतील उल कुरान, फैजुल उलूम जूनियर हाई स्कूल, स्काईलार्क पब्लिक स्कूल, व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल ,मदरसा जमीअतुल मुस्तफा ,मदरसा मारीफुल कुरान, हादी एकेडमी, जामिया रहमानिया ,सेफ हैंड वर्ल्ड स्कूल ,ब्लू अंब्रेला स्कूल ,राइज अकैडमी जूठिया, यूपीएस घाटमपुर कंपोजिट स्कूल आदि के नाम शामिल हैं। 
इस अवसर पर  मौलाना मोहम्मद असलम जावेद क़ासमी, आल अहमद खां सुरुर, डॉक्टर मेहंदी हसन, डॉक्टर सैयद जाफर शाह, हक़ रामपुरी, डॉक्टर अब्दुल रऊफ खां, नोमान खान , डॉक्टर दायम रज़ा, हाफिज सदीद अहमद खान , शाहिद अली खान, जकी हसन खान ,मसूद अख्तर खान ,सैयद इमरान मियां, फहीमा बी ,लाइब्रेरियन मजहर मोइन खान, शहजादा रिजवान खान , इरफान उर रहमान खान, इशरत अली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कोऑपरेटिव बैंक वर्कर्स यूनियन से जुड़े कर्मचारी गरजे, मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन

Advertisment

Rampur News: उत्तराखंड के पीरान कलियर शरीफ में हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में शरीक हुए रामपुर के मुरीद

Rampur News: भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर चलें युवा, नशे का हमेशा को त्याग करें, यादव सभा के कार्यक्रम में बोले मंत्री गिरीश यादव

Advertisment
Advertisment
Advertisment