/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/1003005227-2025-11-10-09-59-15.jpg)
तुरैहा समाज की बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष कमल तुरैहा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत सराय गेट स्थित बाबा तुरैहा रामस्वरूप जी की समाधि, माता सन्तोषी के मन्दिर पर तुरैहा मछुआ समाज की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहां की आज समाज में पिछड़ेपन का प्रमुख कारण केवल अशिक्षा है जो अपने बच्चों को शिक्षा से दूर कर रहे है वही लोग आज परेशान भी है। जब तक समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षा के महत्व को नही समझेगा, तब तक समाज का शोषण होता रहेगा इसलिए अब समय की यही पुकार है समाज का हर बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करें चाहे इसके लिए एक रोटी कम खाना पड़े, अन्य खर्चे कम करना पड़े लेकिन शत-प्रतिशत शिक्षा दिलाये। उन्होंने बताया की समाज के वरिष्ठ समाज सेवी व राजनीति में मजबूत समाज के नेता समाज हित व सेवार्थ कार्य में कोई महत्व नही देते है, अगर वह इस ओर ध्यान दे तो समाज की गरीब बेटियों की शादी-ब्याह व बच्चों की पढाई करा सकते है जो समाजसेवा के साथ-साथ पुण्य का कार्य भी है। बैठक का संचालन करते हुए तुरैहा मछुआ समाज के जिलामन्त्री रामसिंह तुरैहा एडवोकेट ने कहां की अब तुरैहा समुदाय ने हर चुनाव में भाजपा को समर्थन किया था क्योंकि देश को उन्नतिशील व शक्तिशाली बनाने में केवल भाजपा सरकार ही एक मात्र विकल्प है। लेकिन अभी तक समाज की किसी भी मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा नही किया, जिसके समाज के लोगों में मायूसी है। कमल तुरैहा ने कहां की समाज को भी भाजपा के संगठन में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिसकी मांग हम उच्च पदाधिकारियों से लगातार करते रहे है लेकिन आजतक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया। उन्होंने कहां की तुरैहा मछुआ समाज भी जल्द समाज के युवा वर्ग को समाज के युवा वर्ग को संगठन में लाकर विस्तार करेगी। जिससे संगठन और मजबूत हो सके। आज की बैठक में जिलामन्त्री रामसिंह तुरैहा एडवोकेट, कामरेड मेवीराम तुरैहा, डाॅ रमेश चन्द्र, राम गोपाल पंडित जी, रामपाल, कमल कुमार मुन्ना, राम प्रकाश, राजेश कुमार तुरैहा, भुवनेश चन्द्र तोमर एडवोकेट, रामकिशोर, विनोद कुमार सभासद, मुरारी लाल, अर्जुन कुमार तुरैहा, प्रीतम सिंह, राम प्रसाद तुरैहा, नीरज तुरैहा, पवन कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार, प्रीतम, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: जनपद में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को 49 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए, चेतावनी जारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us