Advertisment

Rampur News: भाकियू जिलाध्यक्ष की कार्यशैली का विरोध, संगठन की छवि बिगाडने का आरोप

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल की कार्यशैली का फिर विरोध शुरू हो गया । आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष ने जिन नए और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल किया है वह संगठन की छवि धूमिल कर हैं ।

author-image
Akhilesh Sharma
1002924708

किसान यूनियन की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल की कार्यशैली का फिर विरोध शुरू हो गया । आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष ने जिन नए और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल किया है वह संगठन की छवि धूमिल कर हैं । चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ऐसे लोगों को यूनियन से बाहर भी निकला तो गया तो अगला कदम उठाया जाएगा।

 भाकियू के युवा मंडल महासचिव प्रमोद यादव पर जानलेवा हमला करने और सोशल मीडिया पर किसान नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला गरमाता जा रहा है । आरोपी जिला अध्यक्ष के करीबी बताए जाते हैं। लिहाजा भाकियू एक गुट जिला अध्यक्ष के विरोध में उतर आया । इसे लेकर प्रदेश कैंप कार्यालय पर आकस्मिक पंचायत बुलाई । उसमें प्रदेश सचिव दरियाब सिंह यादव ने कहा कि जब से जगजीत सिंह गिल ने जिला अध्यक्ष का पद संभाला उसी दिन से यूनियन को कमजोर और पुराने कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल करने करने का प्रयास किया जा रहा है । क्योंकि जिला अध्यक्ष ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को यूनियन में शामिल कर लिया है । कहा कि जिला अध्यक्ष के इशारे पर ये लोग पुराने कार्यकर्ताओं से मारपीट और सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं । फैसला लिया कि अगर शीघ्र हाईकमान ने जिला अध्यक्ष और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो अगला कदम उठाया जाएगा। कैंप कार्यालय प्रभारी दरबारी लाल शर्मा ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे पहले प्रदेश प्रवक्ता राकेश टिकैत को मामले से अवगत कराया । पंचायत में रामदास मौर्य , राजपाल चौधरी , रामबहादुर , मोहम्मद तालिब , ठाकुर अनिल कुमार , गुड्डू , मुजक्किर , ग्यास हुसैन , छिद्दा नेता , आनंद पांडे , मुर्शिद , जयराज सिंह , खलील अहमद , नाजिम खा , इख़्तियार हुसैन , अख़लाक़ भी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: वीर खालसा सेव समिति ने नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ खुशियां बांटी

Rampur News: महिला कैशियर से अश्लील बातें करने पर बैंक मैनेजर और चपरासी पर मुकदमा दर्ज, ऑडियो वायरल

Advertisment

Rampur News: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मुरादाबाद के युवक की मौत

Rampur News: रामपुर प्रीमियम लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब रामपुर हिटर्स ने जीता, चेयरपर्सन सना खान ने सौंपी ट्राफी

Advertisment
Advertisment