/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/3-2025-10-20-09-42-36.jpeg)
ट्राफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम में रामपुर प्रीमियम लीग सीजन 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें रामपुर हिटर्स ने रामपुर स्ट्राइगर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम ने विनर्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उनके साथ उनके पति समाजसेवी मामून शाह और उनके मीडिया प्रभारी सैयद फैसल हसन उपस्थित रहे। रामपुर हिटर्स ने रामपुर स्ट्राइगर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/98-2025-10-20-09-43-30.jpeg)
रामपुर प्रीमियम लीग सीज़न 4 का फाइनल मैच में रामपुर स्ट्राइगर्स और रामपुर हिटर्स के बीच में हुआ, जिसमें रामपुर हिटर्स ने रामपुर स्ट्राइगर्स को 6 विकेट से हराकर रामपुर प्रीमियम लीग सीजन 4 का खिताब जीत लिया। रामपुर स्ट्राइगर्स ने पहली बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए, जिसमें फैज कुरैशी ने 74, मुख्तार आलम ने 28 और अरसलान कुरैशी ने 28 रन मारे, इसके जवाब में रामपुर हिटर्स ने अपनी 20 ओवर में 166 रन चेस कर लिया और मैच 6 विकेट से जीत लिया, जिसमें रवि चावला ने 66 रन अब्दुल कन्न ने 32 और रोहित कुमार ने 28 रन की पारियां खेलीं।
नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम ने विजेताओं और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैच खेलने से सेहत अच्छी रहती है और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्कआउट जिंदगी में बहुत जरूरी है और क्रिकेट खेलने से एनर्जी भी मिलती है, युवाओं को खेल से जोड़ना चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर महमूद अली खान, टूर्नामेंट के संयोजक उबाला इकबाल शमशी और टूर्नामेंट कमेटी के मेंबर्स फैज़ान, मोहसिन, सायम शमशी, दानिश अबिद्दीन, अली खान, पवन यादव और अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अजीमनगर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर में कूमल लगाकर दो लाख की चोरी
Rampur News: भगवान धन्वतरि प्रकट उत्सव मनाया, श्रद्धालुओं को बताई पूजन की महिमा
Rampur News: भगवान धन्वतरि प्रकट उत्सव मनाया, श्रद्धालुओं को बताई पूजन की महिमा
Rampur News: किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन ने डीएम-एसपी को किया सम्मानित