/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/1002924680-2025-10-21-16-46-44.jpg)
मृतक राजेश की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पटवाई थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक राजेश कुमार जनपद मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के मकरमपुर गांव का निवासी हैं वो सोमवार को रामपुर आया था। मृतक राजेश से घर पर दीपावली पूजन की तैयारी चल रही थी। लेकिन उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम छा गया हादसा पटवारी और नारायणपुर रोड के बीच हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पटवाई पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक राजेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।