/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/FzchapV7bWd4SHNBztGX.jpeg)
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में बोलते राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में की गई वृद्धि का कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा है कि टैक्स वृद्धि खत्म कराने के लिए वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तिलक नगर कॉलोनी स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में व्यापारियों व पदाधिकारीयो ने नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स बढ़ने से रामपुर की जनता और नागरिक व व्यापारी अत्यधिक परेशान है। हाउस टैक्स वॉटर टैक्स बढ़ने की वजह से लोग आत्महत्या पर आमादा हैं। जिसकी वजह से रामपुर की जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है। इन बढ़ी दरों को कम कराया जाना अति आवश्यक है वर्तमान में नगर पालिका परिषद रामपुर में ₹30000 प्रति मकान व 40000 रुपए प्रति मकान के नोटिस नगर पालिका परिषद द्वारा मासूम जनता व व्यापारियो को दिए जा रहे हैं। इस संबंध में नगर पालिका परिषद में बहुत जल्दी एक ज्ञापन दिया जाएगा। मोहल्ले मोहल्ले व बाजरों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस पर भी नगर पालिका परिषद अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है व हाउस टैक्स व वाटर टैक्स कम नहीं करती है तो आवश्यकता पड़ने पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ,युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ,नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक,नगर अध्यक्ष लघु प्रकोष्ठ दिलशाद अहमद,अनिल यादव जिला सचिव ,अलीम,खान ,फहीम अहमद, मोहम्मद रफी, सईद खुसरो, जमीर अहमद, मुमताज अहमद ,राजेंद्र सैनी ,जयपाल सैनी, हरिओम सैनी ,फहद खान, सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः 11 वर्षो में मोदी सरकार ने देश की सोच, स्वाभिमान, आत्मबल बदला: कपिल देव
रामपुर न्यूजः टीबी हारेगा, देश जीतेगा, रामपुर के जिला कारागार मे मिले 4 टीबी रोगी
Rampur News: 18 वर्ष से कम आयु के बालकों से कोई भारी श्रम नहीं कराएं, श्रम कराया तो होगी जेल