Advertisment

रामपुर न्यूजः टीबी हारेगा, देश जीतेगा, रामपुर के जिला कारागार मे मिले 4 टीबी रोगी

रामपुर के जिला कारागार में चार टीबी रोगी मिले हैं। जिले में टीबी रोगियों की खोज के लिए रोजाना अभियान चलाया जा रहा है। कहीं न कहीं टीबी के रोगी निकल ही आते हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला कारागार में बंदी का एक्सरे करते टेक्नीशियन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। टीबी हारेगा, देश जीतेगा।  स्वास्थ्य विभाग की और समय समय पर अधिक से अधिक रोगी को ढूंढकर उपचार दिया जा रहा है। जिससे कि किसी रोगी को उपचार मे कोई भी दिक्कत ना हो। इस अभियान के तहत रोगियों को 3,6 और एक साल का उपचार स्वास्थ्य विभाग की और से कराया जा रहा है। 
जिला अस्पताल स्थित जिला झय रोग केंद्र अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश बताते है कि 1 से 10 जून तक जनपद की मलीन बस्तियों, वृद्ध आश्रम, ईट भट्टा और जिला कारागार मे अभियान संचालित रहा। इसमें विभाग की और से सीएचओ, सुपर  वाइजर समेत टीमो को लगाया गया। जिला कारागार मे 528 रोगियों के  एक्स-रे कराये गये। 4 रोगियों मे टी बी की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद मे सक्रिय 5595 कैस हैं। सभी रोगियों को समयनुसार विभाग की और से उपचार दिलाया जा रहा है। बताया कि पिछले दिनों विभाग की और से एक लाख से अधिक लोगो की स्क्रीन की गयी। जिसमे 2000 से अधिक लोगो मे टीबी की पुष्टि हुई हैं। इसलिए समाज सेवी संस्थाओ से अपील है कि वो रोगियों को गोद लेने को आगे आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि टीबी के लक्षण  दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी के साथ बलगम आना, तेजी से वजन कम होना, शाम के वक्त बुखार बने रहना, सीने में दर्द बलगम या बलगम के साथ खून आना टीबी की पुष्टि हो सकती है। किसी को भी यह लक्षण दिखे तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बलगम की जांच कराये। टीवी रोगियों की जांच से लेकर इलाज तक स्वास्थ्य केदो पर निशुल्क उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सपा सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहा रामपुर में कैंसर-काला पीलिया फैल रहा

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Advertisment

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

Health News : भीषण गर्मी ने बढ़ाई बीमारियां, बलरामपुर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़रा

Advertisment
Advertisment