/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/878-2025-08-07-23-47-48.jpeg)
चयनित बालिकाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन बालक एवं बालिका वर्ग की जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले बालक वर्ग के आयोजन में प्रधानाचार्य राम तीरथ शर्मा एवं बालिका वर्ग के आयोजन में प्रधानाचार्य डॉ शालू कौशल ने प्रतियोगियों से परिचय प्राप्त किया।
बालक वर्ग में राजकीय रजा इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज खंडिया, जैन इंटर कॉलेज, श्री हरि इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज तथा बालिका वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजरौला, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडिया, कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर आदि ने प्रतिभाग़ किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/76-2025-08-07-23-48-57.jpeg)
बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी
U-14 बालक वर्ग- मोहम्मद सलमान,देवांश,अनिकेत,ओम प्रतापी
U-17 युगपित,ओम कुमार, दिनेश, मनोज
U-19 अंकित, कैलाश,अनस अली,आर्यन
बैडमिंटन प्रतियोगिता बालिका वर्ग में चयनित छात्राएं
U-14 मानसी, परी, रानी, उन्ज्जा, जैनब
U-17 सुनैना,पाल, इफरा, प्रीति, अलीशा
U-19 इंशा,अलीशा,अजीमा, हुजैफा
टेबल टेनिस बालक वर्ग में चयनित प्रतियोगी
U-17 अक्षय,केशव रावत,दक्ष, शोएब
U-17 बालिका वर्ग बालिका वर्ग में चयनित छात्राएं
U-17 इंशा, हुदा, पाखी
यह रहे निर्णायक-
निर्णायक मंडल में तुषार शर्मा, शादाब मियां, नाजिम, जुनैद, लतीफ , अब्दुल समद तथा चयनकर्ता सलीम युसूफ जैदी, हरपाल सिंह, मनोज, प्रकाश उपस्थित रहे तथा सहयोगी अखिलेश,नीरज,प्रभु दयाल,प्रीति गंगवार, प्रगति गोयल, दिव्या राशिद खान आदि ने योगदान दिया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हम सब मिलजुल कर पूरे करेंगे पीएम मोदी के संकल्प, हर घर तिरंगा हमारा अभिमान
Rampur News: स्वदेशी उत्पादों का हो उपयोग, तो आर्थिक महाशक्ति बनेगा देश: हरीश
Rampur News: यंग भारत न्यूज की खबर पर जागे लोनिवि अफसर, सड़क के गड्ढों को भरवाना किया शुरू