/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/3145-2025-08-07-23-35-53.jpeg)
बिलासपुर में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक करते मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर जनपद की बिलासपुर विधानसभा के रठौंडा क्षेत्र में "हर घर तिरंगा" अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला मीडिया प्रभारी, अर्जुन रस्तोगी उपस्थित रहे।
बैठक में रठौंडा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अर्जुन रस्तोगी ने कहा कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ही लक्ष्य है, "हर घर तिरंगा" और उसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सबको बढ़-चढ़के उनके साथ देना होगा, अभियान के अंतर्गत हर घर तक तिरंगा पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और यह लक्ष्य तभी प्राप्त हो सकता है जब हम सब कार्यकर्ता मिलजुल के एक साथ कार्य करें।
साथ ही साथ आने वाली 11 और 12 तारीख को पूरे जिले भर में विभिन्न जगहों पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, उसमें भी हम कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़के सहभागिता करनी है और अपने रठौंडा क्षेत्र में भी एक बड़ी तिरंगा यात्रा का आयोजन करना है और उसको सफल बनाना है।
बैठक में मंडल अध्यक्ष रविगंगवार, ओमकार सैनी, रामकिशोर मौर्य, मोनू शर्मा, सरदार नानक सिंह, लीलाधर गंगवार, महेश तिवारी, सरदार सिमरन, अर्पित नायक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: स्वदेशी उत्पादों का हो उपयोग, तो आर्थिक महाशक्ति बनेगा देश: हरीश
Rampur News: यंग भारत न्यूज की खबर पर जागे लोनिवि अफसर, सड़क के गड्ढों को भरवाना किया शुरू