/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/345-2025-08-31-22-48-53.jpeg)
व्यापार मंडल की बैठक में मंचासीन पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सिविल लाइंस स्थित आदर्श धर्मशाला में बीती रात क्षेत्रीय निवासियों एवं व्यापारियों के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स संबंधी चिंताओं और समस्याओं को लेकर एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में व्यापारी और उक्त क्षेत्र के निवासी सम्मिलित हुए।
सभा में व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा जी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारी एवं आम जनता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पर भरोसा रखें उन्हें धोखा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स संबंधी समस्याओं का शीघ्र ही हल निकलेगा। नगर पालिका प्रशासन की मनमानी,अंधाधुंध बढ़ोतरी और अड़ियल रवैये को किसी भी कीमत स्वीकार नहीं किया जाएगा इसके विरोध में हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे और परिणाम हासिल कर के ही रहेंगे। नगर पालिका नियम और कानून के अनुसार ही हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में वृद्धि कर सकती है इस प्रकार सौ गुना और दो सौ गुना बढ़ोतरी करना बिल्कुल न्याय के विपरीत है जिसे किसी कीमत स्वीकार नहीं किया जा सकता। गोलमोल तरीके से तथ्य छिपा कर पुरानी तारीखों में लगातार नोटिसें जारी कर छल किया जा रहा है इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि हमें "टैक्स देने से इनकार नहीं लेकिन गलत तरीका स्वीकार नहीं"नगर पालिका को अपना रवैया बदलना पड़ेगा जनता की बात को सुनना पड़ेगा और सही बात को मानना भी पड़ेगा। आप हमारा साथ बनाए रखें हम आपको आश्वासन देते हैं कि उक्त संबंध में आपके साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वितरित किए गए नोटिसों में दी गई समय सीमा को शिथिल कर जब तक उनके क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन के लोग कैंप नहीं लगाएंगे तब तक समय अंतर्गत मानते हुए सभी को सुनवाई का अवसर दिया जायेगा। नोटिस प्राप्त करने वाले लोग कोई जल्दबाजी या घबराहट ना करें हर नोटिस के जवाब की समय सीमा उक्त क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगाए जाने जा जाने वाले कैंप तक रहेगी। बहुत जल्द ही विस्तार से बात होगी और समाधान भी होगा।
मीटिंग में जिलाकोषाध्यक्ष हरीश अरोरा,नगराध्यक्ष शुऐब मो खां, नगर महामंत्री जगन्नाथ चावला, कोषाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल,शकेब शमसी इमरान सलीम,हारिस शमसी संजीव कपूर महेश जुनेजा राकेश जुनेजा लक्ष्मन कुमार, रामचन्द्र, मोहित गुप्ता, मनोज गुप्ता मनोज अग्रवाल नजमी खां मुराद खां सतीश भाटिया पुष्कर अग्रवाल उजैर शम्सी फैसल अहमद पवन बांगा मोहित बांगा अनिल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
समन्वय जिलामहामंत्री मो० शाहिद शम्सी ने और संचालन मुकेश आर्य ने किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91 स्थापना दिवस पर नात प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Rampur News: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91 स्थापना दिवस पर नात प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Rampur News: गणपति बप्पा के पंडाल में गूंजे जयकारे, लड्डुुआन को लगो भोग, गूंजा एक दंत दयावंत...