Advertisment

Rampur News: ज्वालानगर की ज्ञान सरोवर धर्मशाला में होगी कथा, गूंजेगी राम-श्याम की मधुरवाणी, कलश यात्रा से हुई शुरुआत

ज्वालानगर की ज्ञान सरोवर धर्मशाला में कथा क आयोजन से पूर्व रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में भक्तों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कथा प्रारंभ होने से पूर्व कलश यात्रा में शामिल कथा वाचक राम और श्याम व भक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ज्वालानगर स्थित ज्ञान सरोवर धर्मशाला में कथावाचक संत व्यास राम श्याम के मुखारविंद से कथा प्रारंभ होगी। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। 

कलश यात्रा आयोजक मंडल के प्रमुख पंडित आनंद शर्मा ने बताया कि इस कथा का आयोजन ज्वाला नगर के सभी भक्तों के सहयोग से पिछले अनेक वर्षों से हो रहा है। कथा का समय प्रतिदिन साम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक है। सभी धर्म प्रेमी भक्त सादर आमंत्रित हैं। पंडित प्रतीक शर्मा, पंडित अमित शर्मा, पंडित आनंद शर्मा, पंडित ललित मोहन शर्मा, पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी शक्ति दरबार रामपुर ,पवन सक्सैना, राजू भाई आदि सैकड़ों भक्त सेवादार सहयोगी रहे। यह कथा 6 सितंबर तक अमृत वर्षा करती रहेगी। कथा के आयोजन से पहले कलश यात्रा उत्साह के साथ निकाली गई। 

FB_IMG_1756663373422
श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ के लिए पहुंचे विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विधायक आकाश सक्सेना ने कराई कथा की शुरुआत 

आज ज्वाला नगर में मदद एक आस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रतीक शर्मा  द्वारा कराई जा रही पावन श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ विधायक आकाश सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का यह महान उत्सव हम सभी को भक्ति और अध्यात्म की पावन धारा से जोड़ता ही नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और एकता का दिव्य संदेश भी प्रसारित करती है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: मुफ्ती महबूब अली के निधन पर शोक व्यक्त करने का सिलसिला जारी

Rampur News: मुफ्ती महबूब अली को खिराज-ए-अकीदत पेश, उनके जीवन पर जिया-ए-वजीह विशेषांक छापेगा मदरसा फुरकानिया

Rampur News: अनियमितता मिलने पर एक लाइसेंस निलम्बित, कारण बताओ नोटिस जारी

Rampur News: जिले में ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित कर तत्काल सुधार कराने के निर्देश

Rampur News: शैक्षिक महासंघ ने विधायक आकाश सक्सेना को सौंपी हमारा.विद्यालय हमारा स्वाभिमान के संकल्प पत्र की कापी

Rampur News: एक साल कार्यकाल बढ़ने पर मंडलायुक्त को सिख समाज ने किया सम्मानित

Rampur News: रामपुर में एक लाख किसानों ने नहीं कराई फार्मर रजिस्ट्री, नहीं मिलेगी सम्मान निधि और सुविधाएं नहीं मिलेंगी

Advertisment
Advertisment