/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/355-2025-08-31-22-12-52.jpeg)
कथा प्रारंभ होने से पूर्व कलश यात्रा में शामिल कथा वाचक राम और श्याम व भक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ज्वालानगर स्थित ज्ञान सरोवर धर्मशाला में कथावाचक संत व्यास राम श्याम के मुखारविंद से कथा प्रारंभ होगी। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
कलश यात्रा आयोजक मंडल के प्रमुख पंडित आनंद शर्मा ने बताया कि इस कथा का आयोजन ज्वाला नगर के सभी भक्तों के सहयोग से पिछले अनेक वर्षों से हो रहा है। कथा का समय प्रतिदिन साम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक है। सभी धर्म प्रेमी भक्त सादर आमंत्रित हैं। पंडित प्रतीक शर्मा, पंडित अमित शर्मा, पंडित आनंद शर्मा, पंडित ललित मोहन शर्मा, पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी शक्ति दरबार रामपुर ,पवन सक्सैना, राजू भाई आदि सैकड़ों भक्त सेवादार सहयोगी रहे। यह कथा 6 सितंबर तक अमृत वर्षा करती रहेगी। कथा के आयोजन से पहले कलश यात्रा उत्साह के साथ निकाली गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/fb_img_1756663373422-2025-08-31-23-34-13.jpg)
विधायक आकाश सक्सेना ने कराई कथा की शुरुआत
आज ज्वाला नगर में मदद एक आस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रतीक शर्मा द्वारा कराई जा रही पावन श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ विधायक आकाश सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का यह महान उत्सव हम सभी को भक्ति और अध्यात्म की पावन धारा से जोड़ता ही नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और एकता का दिव्य संदेश भी प्रसारित करती है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मुफ्ती महबूब अली के निधन पर शोक व्यक्त करने का सिलसिला जारी