Advertisment

Rampur News: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91 स्थापना दिवस पर नात प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की रविवार से शुरूआत हो गई। पहले दिन नात प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में नात प्रतियोगिता में नात सुनाता बच्चा और मंचासीन अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91वें स्थापना दिवस पर नात प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो ग्रुपों में आयोजित नात प्रतियोगिता में विभिन्न मदरसों, स्कूलों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों के 82 छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।

रामपुर की ऐतिहासिक सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर लाइब्रेरी के हिमायतुल्लाह खान हाल में नाते पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मदरसों एवं स्कूलों के 82 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। यह नात का मुकाबला जूनियर और सीनियर दो ग्रुपों में कराया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ महमूद अली खान अध्यक्ष सौलत पब्लिक लाइब्रेरी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना मोहम्मद असलम जावेद क़ासमी जिला अध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद रामपुर मौजूद रहे।
 रविवार प्रातः कुरान ख्वानी के उपरांत सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के संस्थापक सौलत अली खान, सभी मरहूम पूर्व अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी एवं विशेष रूप से मुफ्ती ए आज़म व शहर इमाम मौलाना महबूब अली कादरी वजीही के लिए दुआए मग़फिरत की गई। नात प्रतियोगिता के प्रारंभ से पूर्व अध्यक्ष सौलत पब्लिक लाइब्रेरी डॉक्टर महमूद अली खान ने इमामे शहर और मुफ्ती आजम मौलाना महबूब अली कादरी वजीही  के निधन पर गहरे रंज ओ ग़म का इजहार करते हुए उनकी जिंदगी पर तफसील से रोशनी डाली और मरहूम मुफ्ती साहब के लिए सामूहिक दुआ कराई। 
नात प्रतियोगिता में जज के रूप में मशहूर शायर नईम नजमी, हसन आफंदी , मजहर मियां मजहर रामपुरी, अब्दुल् अहद खान आजर नोमानी, अजीज बकाई , आलअहमद खान सुरूर मौजूद रहे। 
इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने अनूठे एवं सुरीले अंदाज में नाते पाक पेश की जिसने माहौल को बहुत पाकीज़ा और नूरानी बना दिया। नात प्रतियोगिता में संचालन की जिम्मेदारी हुसैन मंजूर ने अंजाम दी ।
इस अवसर पर नात प्रतियोगिता के कन्वीनर डॉक्टर मेहंदी हसन व डॉक्टर सैयद जाफर शाह ने सभी मेहमानों  का स्वागत किया। 

इन मदरसों और स्कूलों के बच्चे हुए शमिल

सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के प्रवक्ता जीशान मोहम्मद खान मुराद ने बताया कि नात प्रतियोगिता में जिन मदरसों एवं स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने शिरकत की उनमें मदरसा जामिया उल उल उलूम फुरकानिया ,मदरसा अरबिया फैजुल उलूम थाना टीन,मदरसा अरबिया फ़ैज़े हिदायत, दारुल उलूम गुलशने बगदाद इसलाहे क़ौम हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या गर्ल्स स्कूल ,जामिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल ,सनवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शमसी गर्ल्स इंटर कॉलेज ,गवर्नमेंट जुल्फिकार गर्ल्स इंटर कॉलेज, जामिया तरतील उल कुरान, फैजुल उलूम जूनियर हाई स्कूल, स्काईलार्क पब्लिक स्कूल, व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल ,मदरसा जमीअतुल मुस्तफा ,मदरसा मारीफुल कुरान हादी एकेडमी जामिया रहमानिया ,सेफ हैंड वर्ल्ड स्कूल ,ब्लू अंब्रेला स्कूल ,राइज अकैडमी जूठिया, यूपीएस घाटमपुर कंपोजिट स्कूल आदि के नाम शामिल हैं। 

यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर लाइब्रेरी सचिव डॉ अदनान ज़ियाई, हक़ रामपुरी, डॉक्टर अब्दुल वहाब सुखन,निर्मल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित जिला अध्यक्ष कांग्रेस, ताहिर अंजुम, हारुन खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस ,साहिर अली खान, नोमान खान के अलावा मजलिस मुशावरत के मेंबर डॉक्टर सैयद अनवारुल हसन कादरी, हाफिज सदीद अहमद खान , शाहिद अली खान, सैयद अदनान जफर , जुबेद खान ,जकी हसन खान ,मसूद अख्तर खान ,सैयद इमरान मियां, फहीमा बी ,लाइब्रेरियन मजहर मोइन खान, शहजादा रिजवान खान , इरफान उर रहमान खान, इशरत अली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: गणपति बप्पा के पंडाल में गूंजे जयकारे, लड्डुुआन को लगो भोग, गूंजा एक दंत दयावंत...

Rampur News: ज्वालानगर की ज्ञान सरोवर धर्मशाला में होगी कथा, गूंजेगी राम-श्याम की मधुरवाणी, कलश यात्रा से हुई शुरुआत

Rampur News: मुफ्ती महबूब अली के निधन पर शोक व्यक्त करने का सिलसिला जारी

Advertisment

Rampur News: मुफ्ती महबूब अली को खिराज-ए-अकीदत पेश, उनके जीवन पर जिया-ए-वजीह विशेषांक छापेगा मदरसा फुरकानिया

Advertisment
Advertisment