/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/12-2025-08-04-17-41-54.jpeg)
नई दिल्ली स्थित उच्चायुक्त में रवांडा की उच्चायुक्त जैकलिन मुकनगिरा के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने भारत में रवांडा गणराज्य की उच्चायुक्त जैकलिन मुकनगिरा से मुलाकात की। उच्चायुक्त इससे पूर्व चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ में संसद सदस्य, स्वीडन में रवांडा के राजदूत और रवांडा सीनेट में विदेश मामलों और सहयोग, मौलिक सिद्धांतों और अनुसंधान मंत्रालय में महानिदेशक के पद पर कार्य कर चुकी हैं।
- रवांडा गणराज्य की उच्चायुक्त से दिल्ली में मिले पूर्व मंत्री नवेद मियां
- सितंबर में सेशेल्स की उच्चायुक्त के साथ रामपुर आएंगी जैकलिन मुकनगिरा
नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में हुई मुलाकात के बाद नवेद मियां ने बताया कि जैकलिन मुकनगिरा सितंबर में सेशेल्स की उच्चायुक्त के साथ रामपुर भी आएंगी। दोनों ही अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान उच्चायुक्त ने भारत के साथ रवांडा के रणनीतिक संबंधों और दोनों देशों के बीच संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए निरंतर विकास और सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने रवांडा की व्यावसायिक संस्कृति के अनूठे पहलुओं और भविष्य में विकास के रोमांचक अवसरों के बारे में भी बात की। बातचीत के दौरान उच्चायुक्त ने कहा कि उन्हें इस महान राष्ट्र में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। भारत और रवांडा के बीच द्विपक्षीय संबंध पिछले कुछ वर्षों में और भी मज़बूत होते जा रहे हैं और हमारा इरादा इसे और भी ऊँचाइयों पर ले जाने का है। रवांडा भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को लेकर खुश है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स को लेकर आज ज्ञापन देंगे व्यापारी
Rampur News: टांडा में कांवड़ियों का स्वागत, भक्तों ने लगाया भंडारा
Rampur News: आप नेता फ़ैसल लाला ने रामपुर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट को वित्त मंत्री से की