/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/LuCAOnJxCs9dKHiU2BJZ.jpeg)
राजर्षि भूपेंद्र मोदी को सम्मानित करते सुमित अग्रवाल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजर्षि मोदी ने कहा कि जगतगुरू आदिशंकरा मठ अद्वैत वेदांत के शाश्वत दर्शन पर आधारित है, जिसका उद्देश्य विश्व शांति का वास्तविक मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम के उद्घोष के साथ इस मठ को विश्व बंधुत्व, हिंदू एकता और आध्यात्मिक जागरण का केंद्र बताया।
मोदीपुर में एक ऐतिहासिक क्षण साक्षात हुआ। राजर्षि भूपेन्द्र कुमार मोदी ने यहां जगतगुरू आदिशंकरा मठ की स्थापना की। इस अवसर पर देश विदेश से गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस मठ की स्थापना के साथ ही मोदीपुर वैश्विक आध्यात्मिक चेतना के नए युग में प्रवेश कर चुका है। राजर्षि मोदी ने कहा कि इस मठ में सूर्य देवता की उपासना के माध्यम से एक प्रत्यक्ष और शाश्वत सत्ता से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा। हिंदू धर्म जीवन को सकारात्मक और कर्मप्रधान बनाने की प्रक्रिया है।
75 वर्ष की आयु के बाद आता है असली सन्यास का समय
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/dMv5JYR1hDLJ0Srd18mB.jpeg)
राजर्षि मोदी ने भगवद् गीता का संदर्भ देते हुए कहा कि कर्म योग का वास्तविक अनुसरण तब होता है जब व्यक्ति जीवन के अनुभवों से परिपक्व हो जाए। 75 वर्ष की आयु के बाद असली सन्यास का समय आता है, जब व्यक्ति अपने जीवन का सार कर्म और त्याग में ढालता है। उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान किया कि सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार के रूप में माने। सूर्य देवता को शाश्वत सत्य के रूप में स्वीकारें और अपने कर्मों की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें। मृत्यु के समय मन की स्थिति ही अगले जन्म का आधार बनती है। यह बताते हुए उन्होंने जीवन में संतुलन और आंतरिक शांति को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस मठ के संचालन हेतु विश्वभर से 500 समर्पित हिंदुओं का समूह तैयार किया गया है, जो धर्म के मूल्यों की रक्षा और प्रसार का कार्य करेगा। इस अवसर पर मोदी ग्रुप की वाइस चेयरमेन शिवानी श्रीवास्तव ने लोगों की जिज्ञासाओं को मंच पर रखा, जिनका उत्तर राजर्षि मोदी ने अत्यंत सहजता और गहराई से दिया। कार्यक्रम का समापन विश्व शांति और धर्म के पुनर्जागरण के संकल्प के साथ हुआ। संचालन डा. शीनू जैन और शिवानी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय समन्वयक रविन्द्र गुप्ता, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की फाउंडर सानिया गुप्ता, समाजसेविका अलका जैन, रानी गुप्ता, श्री हरिआदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री राकेश जुनेजा, समर्पण संस्था के संस्थापक सुमित अग्रवाल, मधु अग्रवाल, ईशान अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, सीमा खंडेलवाल सहित शहर के अनेक लोग उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/WJJvC3p04GkfjrLo5nv5.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः 11 वर्षो में मोदी सरकार ने देश की सोच, स्वाभिमान, आत्मबल बदला: कपिल देव
रामपुर न्यूजः टीबी हारेगा, देश जीतेगा, रामपुर के जिला कारागार मे मिले 4 टीबी रोगी
रामपुर पहुंचे नगर विकास के विशेष सचिव, स्वच्छता की गहन समीक्षा
Rampur News: 18 वर्ष से कम आयु के बालकों से कोई भारी श्रम नहीं कराएं, श्रम कराया तो होगी जेल