/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/screenshot-591-2025-10-09-22-32-30.png)
रामपुर विकास प्राधिकरण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नये शहरों के समग्र एवं समुचित विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि रामपुर विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई है।
उन्होंने बताया कि इस द्वितीय आवासीय योजना के अन्तर्गत ग्राम भमरौआ एवं पहाड़ी शामिल होंगे। इस योजना का प्रस्तावित क्षेत्रफल 106.9429 हेक्टेयर (264.26 एकड़) है। योजना के तहत शीघ्र ही बैनामे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी। भूमि अधिग्रहण हेतु लगभग रूपये 334 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी। शासन द्वारा इस योजना में भूमि का अधिग्रहण किसानों से आपसी सहमति के आधार पर शीट कैपिटल के रूप में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह द्वितीय नयी आवासीय कॉलोनी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और सुव्यवस्थित होगी, जिसमें सड़क, जलापूर्ति, विद्युत, जल निकासी, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन आदि जैसी सभी मूलभूत नागरिक सुविधाएं शामिल होंगी। इससे नगर के नियोजित विस्तार को एक नई दिशा प्राप्त होगी और शहरवासियों को उच्च स्तरीय जीवन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: काशीपुर आंगा में बनेगी नई कारागार, प्रशासन ने भेजा शासन को प्रस्ताव