/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/100-2025-09-15-19-52-28.jpeg)
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा गया ज्ञापन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में बड़ी तादात में शिक्षक शिक्षिकाएं कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान टीईटी की अनिवार्यता समाप्ति की मांग की गई।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने 2011 से पूर्व सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता समाप्ति की मांग भारत सरकार से की शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट सालिक राम को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार ने कहा कि 01 सितंबर 2025 को माननीय उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश दिया जिसमें यह कहा गया है कि आरटीई एक्ट संशोधन 10 अगस्त 2017 के अनुसार देश के बेसिक के समस्त सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण किया जाना आवश्यक है। ऐसे में देश के लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा आजीविका पर प्रभाव पड़ सकता है। आरटीई अधिनियम 2009 एवं एनसीटीई की अधिसूचना 23 अगस्त 2010 के अनुसार दो श्रेणियां मान्य थी जिसमें 23अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी में छूट थी 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों को निश्चित अवधि में टीईटी उत्तीर्ण करना आवश्यक था किंतु सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में इस भेद को समाप्त कर दिया गया, जिससे 2010 से पूर्व शिक्षकों की सेवा भी असुरक्षित हो गई है जिससे संपूर्ण भारत के लाखों शिक्षकों का मनोबल टूटा है।
जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार ने कहा एनसीटीई की गाइडलाइन और अधिसूचना के अनुसार लाखों सेवारत शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने हेतु शर्तों को पूर्ण न करने के कारण परीक्षा देने के योग्य ही नहीं हैं।ऐसे में महासंघ भारत सरकार से मांग करता है कि देश के लाखों शिक्षकों शिक्षकों और उनके परिवारों को बचाने हेतु एनसीटीई की अधिसूचना और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि से पूर्व नियुक्त समस्त बेसिक के अध्यापकों को सेवा में बने रहने के लिए टीईटी न दिए जाने हेतु अध्यादेश लाकर संशोधन करने का कष्ट करें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/090-2025-09-15-20-04-28.jpeg)
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल अटेवा के अध्यक्ष दिगपाल पटेल टीएससीटी के जिला संयोजक अनुपम कुमार पटेल एससी एसटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामबहादुर गौतम आनंद प्रकाश गुप्ता विनीत कुमार विमल शर्मा सैयद अफाक हुसैन गौरव गंगवार अनिल कुमार सुरेश कुमार एम पी सिंह आलोक सक्सेना निर्मल चंद्र राय विनीत श्रीवास्तव सुनील मौर्य संदीप कुमार संजीव चंदेल कमल गप्ता नरेंद्र नाथ पाठक विनोद कुमार रिसालत अली कमल कांत आर्य जगदीश पटेल अहसान खान अभिनव सक्सेना हरीश गौरव वसीम अहमद सतीश गिरोह ज्ञान प्रकाश गौतम रावेश कुमार पंकज पडालिया सूर्य प्रकाश शैलेन्द्र कुमार हरीश कुमार राजेंद्र कुमार अजीम खान हवलदार राम गुरप्रीत सिंह वकील अहमद नरेश कुमार राजेश कुमार त्रिभुवन शर्मा संतोष प्रसाद हरीश गंगवार शोभित पटेल सूर्य प्रकाश ललित सक्सेना हंसराज पटेल मदन लाल इंद्र कुमार मिश्रा अमित पाल प्रेम शंकर उदय सिंह अजय पाल जितेंद्र कुमार अरविंद कुमार होरी लाल सुनील पटेल आशुतोष कृष्ण पाल छत्रपाल शशांक अंकुर शुक्ला सोनी गुप्ता सोनिका त्यागी सुनीता अग्रवाल अंकिता वशिष्ठ पूनम आनंद कुशल राणा सुम्बुल जबी आकांक्षा गौतम नीतू संगीता गौतम संगीता चावला आजरा अखलाक नूतन सिंह मंजूसिंह अशी गंगवार फराज प्रवीन विजय शर्मा प्रणव कुमार मोहम्मद दानिश मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/46-2025-09-15-20-05-25.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्राद्ध पक्ष में पितरों को तृप्त करने के लिए शक्ति दरबार में हुआ गीता पाठ
Rampur News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी सम्मानित