/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/100-2025-09-14-20-12-49.jpeg)
रेंजर को ज्ञापन सौंपते भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में डंडियां वन पहुंचे। यहां हो रहे अवैध कटान झाड़ियां सफाई गड्ढे खुदाई में बहुत बड़े घपले का आरोप लगाया। रेंजर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 24 सितंबर को जिला मुख्यालय पर बेमियादी धरने का ऐलान किया।
किसनों की आवाज सुनकर वन रेंजर किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाया कि फर्जी बिल बनाकर पैसा निकाला गया है। 60 हेक्टेयर में प्लांटेशन में फर्जीवाड़ा, बरखेड़ा बीट के आसपास जंगल की जमीनों पर कब्जा करने सभी समस्याओं का समाधान करने पर ज्ञापन दिया। इससे पहले किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि जब से जिले पर डीएफओ आए हैं तब से वनों में अवैध कटान चरम सीमा पर है। वन की जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं, पिपली वन में आए दिन कीमती लकड़ी की तस्करी की जा रही है। चौकिया के आसपास खुलेआम खैर की लकड़ी काटी जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जंगलों में लकड़ी की तस्करी हो रही है। वन के चारों तरफ वन की जमीन पर भी कब्जे कराए गए हैं। सरकारी संपत्ति को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है और अपनी जेबें भरी जा रही हैं। लकड़ी की तस्करी कराई जा रही है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अन्यथा भारतीय किसान यूनियन भानू में डीएफओ के कार्यालय पर 24 तारीख को बेम्यादि धरना देगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन में प्रशासन की होगी।
धरना प्रदर्शन करने वालों में संतोष कुमार सिकदार मोहम्मद अहमद प्रधान करीमुद्दीन रिजवान अली मोहम्मद असलम मुराद खान जमुना प्रसाद भोपराम हरीश विजयपाल राजीव कुमार इकराम शमशेर सिंह जसवीर सिंह नरेंद्र सिंह बलवीर सिंह सरबजीत सिंह मुबारक हसन इमरान राजा साबिर अली जावेद अली मेहरबान अली केसर अली शमशाद अहमद मोहम्मद अहमद शरीफ अहमद आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्राद्ध पक्ष में पितरों को तृप्त करने के लिए शक्ति दरबार में हुआ गीता पाठ
Rampur News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी सम्मानित