Advertisment

Rampur News: आरडीए ने एमए मोटर्स बिल्डिंग के अवैध निर्माण पर लगाई सील, मची खलबली

रामपुर विकास प्राधिकरण इन दिनों एक्शन के मूड में है। लगातार अवैध निर्माणों को नोटिस दिए जा रहे हैं और कार्रवाई की जा रही है। एमए मोटर्स की बिल्डिंग को भी सील किया गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

एमए मोटर्स की बिल्डिंग को सील करते आरडीए के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर सील लगाई। टीम की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है। 

Advertisment

बरेली मार्ग के गांव शादी नगर तहसील सदर मे 344.44 वर्ग मीटर की भूमि पर सेटबैक प्रभावित कर भूतल, दूसरे तल का अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा था। अवैध तरीके  निर्माण कराए जाने को लेकर पहले भी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन नोटिस का जवाब दुबारा अनु स्मारक जारी किया गया। जिसमें तिथी भी नियत की गई थी। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। शनिवार को आरडीए सचिव के निर्देश पर सहायक अभियंता  मनोज कुमार सिसोदिया के संग टीम बरेली मार्ग के गांव शादी नगर मे इस्माइल अहमद, मोहम्मद अहमद निवासी घेर मीर बाज खां में  पहुंची। मौके पर टीम ने जाकर सील कर दिया। टीम की इस कार्रवाई से अन्य लोगो मे खलबली मची रही। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता मेट और  चपरासी और संबंधित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News:हादसे में काल के गाल में समाया शाहबाद में तैनात सिपाही अनुज चौधरी, आइये जानें छुट्टी पर घर गया तो कैसे चली गई जान

Advertisment

Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Advertisment
Advertisment