/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/m-1-2025-06-29-07-34-59.jpeg)
एमए मोटर्स की बिल्डिंग को सील करते आरडीए के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर सील लगाई। टीम की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है।
बरेली मार्ग के गांव शादी नगर तहसील सदर मे 344.44 वर्ग मीटर की भूमि पर सेटबैक प्रभावित कर भूतल, दूसरे तल का अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा था। अवैध तरीके निर्माण कराए जाने को लेकर पहले भी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन नोटिस का जवाब दुबारा अनु स्मारक जारी किया गया। जिसमें तिथी भी नियत की गई थी। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। शनिवार को आरडीए सचिव के निर्देश पर सहायक अभियंता मनोज कुमार सिसोदिया के संग टीम बरेली मार्ग के गांव शादी नगर मे इस्माइल अहमद, मोहम्मद अहमद निवासी घेर मीर बाज खां में पहुंची। मौके पर टीम ने जाकर सील कर दिया। टीम की इस कार्रवाई से अन्य लोगो मे खलबली मची रही। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता मेट और चपरासी और संबंधित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी
Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक