Advertisment

Rampur News: काल के गाल में समाया शाहबाद में तैनात सिपाही अनुज चौधरी, छुट्टी पर घर गया तो कैसे चली गई जान!

रामपुर जनपद के शाहबाद में तैनात तेज तर्रार सिपाही अनुज चौधरी की हादसे में जान चली गई। अनुज छुट्टी पर अपने गांव गया हुआ था, जोकि लौटकर ड्यूटी पर नहीं आ सका। आइये जानते हैं कैसे हुई मौत।

author-image
Akhilesh Sharma
एडिट
रामपुर

मृत सिपाही अनुज चौधरी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शाहबाद कोतवाली में तैनात सिपाही अनुज चौधरी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

Advertisment

शुक्रवार की देर रात अनुज चौधरी उम्र 35 साल कार से अपने अमरोहा जिले के गांव मारूफपुर में परिवार से मिलने जा रहा था। कि रास्ते में सिपाही अनुज को अज्ञात ट्रक (डंपर)  ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

 आनन फानन मे लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक अनुज चौधरी का 10 जनवरी वर्ष 2011 में पुलिस में चयन हुआ था। पहली पोस्टिंग सीतापुर में हुई थी। उसके बाद तबादला जनपद संभल हो गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि मृतक अनुज चौधरी 7 दिन के अवकाश पर था। सिपाही की मौत होने पर थाने में भी शौक की लहर दौड़ गई।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Advertisment

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Advertisment
Advertisment