/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/whatsapp-image-am-2025-06-29-07-14-38.jpeg)
मृत सिपाही अनुज चौधरी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शाहबाद कोतवाली में तैनात सिपाही अनुज चौधरी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की देर रात अनुज चौधरी उम्र 35 साल कार से अपने अमरोहा जिले के गांव मारूफपुर में परिवार से मिलने जा रहा था। कि रास्ते में सिपाही अनुज को अज्ञात ट्रक (डंपर) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन मे लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक अनुज चौधरी का 10 जनवरी वर्ष 2011 में पुलिस में चयन हुआ था। पहली पोस्टिंग सीतापुर में हुई थी। उसके बाद तबादला जनपद संभल हो गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि मृतक अनुज चौधरी 7 दिन के अवकाश पर था। सिपाही की मौत होने पर थाने में भी शौक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर